Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बढ़ सकती है विमानों की संख्या, विस्तारा और इंडिगो सहित इन एयरलाइंस से चल रही बात

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 09:55 PM (IST)

    हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन की तैयारी में तेजी आ गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इंडियन एयरलाइंस विस्तारा इंडिगो अकासा सहित अन्य एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत कर रही है। फरवरी के पहले पखवाड़े से हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन की तैयारी की समीक्षा की गई है। अभी तक यहां से 80 सीटर विमानों का ही संचालन हो रहा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बढ़ सकती है विमानों की संख्या।

    अनूप कुमार सिंह, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से बड़ी उड़ानों के संचालन को एयरपोर्ट अथऑरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की इंडियर एयरलाइंस (Indian Airlines), विस्तारा (Vistara), इंडिगो (Indigo), अकासा (Akasa) से वार्ता चल रही है। मंगलवार को इस मुद्दे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अब तक स्थिति की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा में इस मामले को लेकर अब तक हुई प्रगति और विमान संचालक कंपनियों से चल रही वार्ता अनुसार, विमान संचालन को लेकर विचार-विमर्श फरवरी माह के पहले पखवाड़े से हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

    हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी व्यवसायिक उड़ान के मुद्दे पर दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे वाद को पिछले दिनों डायल जीएमआर (दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के वापस लिए जाने पर हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सक्रियता बढ़ गई है।

    एयरपोर्ट अथऑरिटी ऑफ इंडिया फरवरी माह के पहले पखवाड़े से हिंडन से बड़ी उड़ानों के संचालन की तैयारी में है। इसकी पुष्टि एपीडी (एयर पैसेंजर ड्यूटी) हिंडन एयरपोर्ट उमेश यादव ने की।

    हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इंडियन एयरलाइंस, विस्तारा, इंडिगो, अकासा सहित अन्य एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता चल रही है। एयरपोर्ट अथारिटी हिंडन एयरपोर्ट से 180 सीटर विमानों के संचालित किए जाने की तैयारी कर रहा है। अभी तक यहां से 80 सीटर विमानों का ही संचालन हो रहा है।

    फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से अभी दिन में ही बड़े उड़ान ही संभव हो सकेंगी। एयरपोर्ट से रात्रि कालीन उड़ान की अनुमति नहीं है। आईजीआई (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर व्यवसायिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बढ़ते दबाव को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हिंडन एयरपोर्ट का प्रयोग इस दबाव को कम करने के लिए करने की तैयारियों में है।

    हिंडन एयरपोर्ट पर पहले से ही इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था है। प्रथम चरण में हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या सहित गोवा, कोलकाता, प्रयागराज, हैदराबाद, लखनऊ आदि जगहों के लिए बड़ी व्यवसायिक उड़ानों के संचालन की तैयारी है। अभी यहां से नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना और भठिंडा के लिए छोटी उड़ान संचालित हो रही हैं।

    बड़ी उड़ानों का संचालन आरंभ होने से एक ओर जहां आईजीआई का दबाव कम होगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

    डायल जीएमआर के वाद वापस लेने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी व्यवसायिक उड़ानों के जल्द संचालन की तैयारी आरंभ हो गई है। फरवरी के पहले पखवाड़े से उड़ान संचालन को लेकर मंगलवार को इसे लेकर बैठक भी हुई। उड़ान के संचालन को इंडियन एयरलाइंस, विस्तारा, इंडिगो, अकासा सहित अन्य एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता चल रही है। प्रथम चरण में अयोध्या सहित गोवा, कोलकाता, अयोध्या, प्रयागराज, हैदराबाद ,लखनऊ के उड़ान संचालन की संभावनाओं पर विचार हो रहा है। -उमेश यादव, एपीडी हिंडन एयरपोर्ट