Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: वसुंधरा के फ्लैट में देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर दिल्ली की तीन लड़कियों को किया बरामद

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:17 PM (IST)

    Deh Vyapar in Ghaziabad वसुंधरा सेक्टर-1 में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने प्रबंधक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार ...और पढ़ें

    Hero Image
    वसुंधरा में फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर-1 में पुलिस ने फ्लैट में चल रहे देह व्यापार (Deh Vyapar) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने प्रबंधक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं को रेस्क्यू कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान, चार मोबाइल, चेकबुक, पासबुक बरामद की हैं। चार माह से यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

    प्रबंधक और दो ग्राहक दबोचे

    पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि वसुंधरा सेक्टर-एक के मकान नंबर 61 में देह व्यापार (Flesh Trade) हो रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से प्रबंधक और दो ग्राहकों को दबोच लिया। तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।

    ये हैं गिरफ्तार आरोपी

    मौके से चार मोबाइल, चेकबुक, पासबुक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस (Ghaziabad Police) सभी को कोतवाली ले आई। पकड़े गए आरोपी प्रबंधक ग्राम सुराना मुरादनगर का रोहित कुमार, ग्राम प्रह्लादगढ़ी का प्रिंस भारती, वसुंधरा सेक्टर-9 के राजेंद्र गोंडाने हैं। जबकि फ्लैट मालिक एवं संचालक पसौंडा टीला मोड़ का रविंद्र कुमार फरार हैं।

    दिल्ली की हैं युवतियां, नौकरी का दिया झांसा

    पुलिस पूछताछ में रेस्क्यू की गई महिलाओं ने बताया कि वह सभी दिल्ली की हैं। नौकरी का झांसा देकर उन्हें यहां बुलाया गया। बहला फुसलाकर उनसे गलत काम कराया गया। विरोध किया तो उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो प्रसारित करने की धमकी दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम की ओर से सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    चार माह से फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार

    पुलिस जांच में सामने आया है कि चार माह से यहां पर फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था। संचालक रविन्द्र कुमार व उनके प्रबंधक रोहित ज्यादा कमाई के लालच में रेस्क्यू की गई महिलाओं से देह व्यापार कराकर ग्राहकों से रुपये लेते थे। एक ग्राहक से एक हजार रुपये लिए जाते थे।

    पांच सौ रुपये महिलाओं को देते थे। पकड़ा गया प्रबंधक साहिबाबाद कोतवाली से देह व्यापार में जेल जा चुका है। करीब 15 दिन छूट कर बाहर आ गया था। उसके बाद से फिर देह व्यापार करने लगा।

    हाल में हुई कार्रवाई

    • नौ नवंबर को विजयनगर के दो होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालक, प्रबंधक समेत छह गिरफ्तार।
    • आठ नवंबर को तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के पीछे गली के दो फ्लैटों में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत दो गिरफ्तार।
    • दो नवंबर को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत तीन गिरफ्तार