Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire News: तीन गोदामों में लगी भीषण आग, दो मंजिला इमारत गिरी; एफएसओ हुईं चोटिल

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 12:51 AM (IST)

    Ghaziabad Factory Fire लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार की एक दो मंजिला फैक्ट्री में शनिवार शाम को अचानक आग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग दूसरे तल तक पहुंच गई। सूचना पर साहिबाबाद फायर स्टेशन से अग्निशमन कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे हैं। आग पर काबू पाया जा रहा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद की दो मंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में शनिवार शाम करीब चार बजे एक एलईडी और वॉशिंग मशीन के गोदाम व सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग ने आसपास के दो गोदामों को चपेट में ले लिया। इस दौरान हीट से एक दो मंजिला इमारत गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन कर्मी 27 गाड़ियों की मदद से रात 12 बजे तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। एफएसओ वैशाली चोटिल हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अन्य कोई हताहत नहीं हुआ है।

    शाम करीब 4 बजे लगी आग

    औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में दिल्ली ग्रेटर कैलाश के अमरजीत सिंह की दो मंजिला बिल्डिंग में एसवीएल के नाम से वाशिंग मशीन और एलईडी का गोदाम बना रखा है। यहां पर सर्विस सेंटर भी चलता है। शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक पीछे की ओर आग लग गई। धुआं निकलता देखकर कर्मचारियों ने शोर मचाया।

    देखते ही बढ़ गई आग

    कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने के सिलेंडरों से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। अंदर करीब 25 कर्मचारी और अधिकारी थे। सभी बाहर की ओर भागे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग भूतल, प्रथम और दूसरे तल तक पहुंच गई।

    लोगों को फैक्ट्री से निकाला बाहर

    सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। साहिबाबाद से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग बढ़ती चली गई। आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था। वैशाली से तीन गाड़ियां लेकर मुख्य अग्निनशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास की फैक्ट्रियों से लोगों को बाहर निकाला गया। आग को बुझाने का काम शुरू किया गया।

    करीब दो घंटे में आग को काबू किया गया। आग को ठंडा किया जा रहा था कि तभी अचानक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। आग लगने के दौरान सिविल डिफेंस के वालेंटियर, औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

    आसपास के दो गोदाम भी आए आग की चपेट में

    गोदाम में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक ओर जन औषधि केंद्र पर सप्लाई होने वाली दवाइयों के गोदाम और एक ओर एलइडी के दो मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दवाई के गोदाम में काम करने वाले करीब 40 कर्मचारी सुरक्षित बाहर आए गए थे।

    एलईडी के गोदाम में काम करने वाले भी बाहर थे। लेकिन दोनों में आग तेजी से फैली। कोतवाली घंटाघर समेत अन्य से गाड़ियां मंगाई गईं। आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लाकर आग को बुझाने का काम तेजी से किया गया।रात 12 बजे तक आग पर काबू पाने का काम जारी रहा।

    बिल्डिंग गिरने से एफएसओ वैशाली चोटिल, एसीपी, सीएफओ बचे

    आग लगने के दौरान दो मंजिला इमारत के आसपास अग्निशमन कर्मी और पुलिसकर्मी पास में ही खड़े थे। तभी अचानक बिल्डिंग गिर गई। एफएसओ वैशाली कुंवर सिंह मलबे की चपेट में आने से चोटिल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा और मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल बाल बाल बच गए।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंद मिनट पहले ही बिल्डिंग पर अग्निशमन कर्मी चढ़कर आग बुझाने जा रहे थे, गनीमत रही कोई चढ़ा नहीं वरना बड़ा हादसा हो जाता।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: रोजाना 300 से ज्यादा लोग हो रहे आवारा कुत्तों का शिकार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    आसपास के जिलों से मंगाई गई गाड़ियां

    आग इतनी भीषण थी कि साहिबाबाद से तीन, वैशाली से तीन, घंटाघर से दो, मोदीनगर से एक, पिलखुआ से एक, हापुड़ से एक, टाटा कंपनी से एक, लोनी से एक, नोएडा से तीन, मेरठ और बुलंदशहर से मिलाकर 27 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। सभी गाड़ियां कई फेरे लगाकर आग बुझाने में जुटी रहीं। आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लिया गया।

    गोदाम में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे मिली थी। आग से दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। आसपास के दो गोदामों को भी चपेट में ले लिया। आसपास के जिलों को मिलाकर करीब 27 गाड़ियों से आग बुझाने का काम किया गया। आग से एफएसओ वैशाली चोटिल हुए हैं। अन्य कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। -राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद।