Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने सात घंटे में पाया काबू

    Updated: Thu, 30 May 2024 08:50 AM (IST)

    फायर स्टेशन वैशाली पर बुधवार मध्य रात्रि करीब 1200 बजे साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट कर की एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल फायर स्टेशन वैशाली से तीन और फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आज फैक्ट्री के बेसमेंट में फैली हुई थी। एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण धुआं अधिक भरा हुआ था।

    Hero Image
    Ghaziabad Fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने सात घंटे में पाया काबू

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंक रोड थाने के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार की जूता फैक्ट्री में बुधवार मध्य रात्रि आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर स्टेशन वैशाली पर बुधवार मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट कर की एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल फायर स्टेशन वैशाली से तीन और फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आज फैक्ट्री के बेसमेंट में फैली हुई थी। एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण धुआं अधिक भरा हुआ था।

    अग्निशमनकर्मी बीए सेट पहनकर बेसमेंट में गए। आग पूरे बेसमेंट में फैली हुई थी। फायर स्टेशन कोतवाली, मोदीनगर और नोएडा से अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार सुबह आग पर काबू पाया गया।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगा प्रतीत हो रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग को फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में वह आसपास की फैक्ट्री में फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया।