Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: मकान के बाहर लगी आईजीएल पाइप लाइन में आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें; NDRF ने पाया काबू

    By Ashutosh GuptaEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 12:36 AM (IST)

    कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित आरके पुरम में मंगलवार देर रात शैलेंद्र सिंह के मकान के बाहर से गुजर रही आईजीएल पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग लग गई। इस मकान में श्री राम के परिवार के 10 से 15 लोग रह रहे थे।

    Hero Image
    मकान के बाहर लगी आईजीएल पाइप लाइन में आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें; NDRF ने पाया काबू

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित आरके पुरम में मंगलवार देर रात शैलेंद्र सिंह के मकान के बाहर से गुजर रही आईजीएल पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग लग गई। इस मकान में श्री राम के परिवार के 10 से 15 लोग रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग की सूचना तत्काल पुलिस व दमकल सेवा को दी गई और पिछले रास्ते से परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने आग पर तुरंत ही काबू पा लिया।

    घटना में किसी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी लेकिन इससे पहले आग पर काबू पा लिया गया था।

    पीड़ित ने घटना की सूचना गैस कंपनी को दी थी लेकिन वहां से कोई मदद नहीं पहुंची थी। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है की आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।