Ghaziabad: मकान के बाहर लगी आईजीएल पाइप लाइन में आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें; NDRF ने पाया काबू
कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित आरके पुरम में मंगलवार देर रात शैलेंद्र सिंह के मकान के बाहर से गुजर रही आईजीएल पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग लग गई। इस मकान में श्री राम के परिवार के 10 से 15 लोग रह रहे थे।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित आरके पुरम में मंगलवार देर रात शैलेंद्र सिंह के मकान के बाहर से गुजर रही आईजीएल पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग लग गई। इस मकान में श्री राम के परिवार के 10 से 15 लोग रह रहे थे।
आग की सूचना तत्काल पुलिस व दमकल सेवा को दी गई और पिछले रास्ते से परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने आग पर तुरंत ही काबू पा लिया।
घटना में किसी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी लेकिन इससे पहले आग पर काबू पा लिया गया था।
पीड़ित ने घटना की सूचना गैस कंपनी को दी थी लेकिन वहां से कोई मदद नहीं पहुंची थी। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है की आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।