Ghaziabad Fire News: फर्नीचर के बंद गोदाम में लगी आग, 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
तीन गाड़ियों के साथ और अग्निशमनकर्मी पहुंच गए। अग्निशमनकर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग फैली नहीं वरना आसपास के भवन भी उसकी चपेट में आ जाते और बड़ा हादसा हो जाता।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रविवार सुबह करीब 11 बजे फर्नीचर के बंद गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई।
सूर्य नगर के सी ब्लाक में प्रवीण कुमार गुप्त का फर्नीचर का गोदाम है। रविवार को गोदाम बंद था। सुबह करीब 11 बजे उसमें से धुआं निकलता देख कर लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर अग्निशमनकर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इस बीच तीन गाड़ियों के साथ और अग्निशमनकर्मी पहुंच गए। अग्निशमनकर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग फैली नहीं वरना आसपास के भवन भी उसकी चपेट में आ जाते और बड़ा हादसा हो जाता। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।