Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: होटल और पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की करीब 25 गाड़ियों ने पाया काबू

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में सोमवार सुबह एक होटल और पेपर मिल में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पहली घटना पेपर मिल में हुई जबकि दूसरी घटना होटल प्लूटो में हुई जहां छत पर बनी रसोई में आग लगी।

    Hero Image
    होटल व पेपर मिल में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सोमवार तड़के एक होटल व पेपर मिल में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आग की घटनाओं पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली घटना साइट चार औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेपर्स मिल में हुई जबकि दूसरी घटना साहिबाबाद के होटल प्लूटो में हुई। यहां छत पर बनी रसोई में आग लगी थी। दोनों घटनाओं में करीब दो दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

    दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया

    पहली घटना साइट चार औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाट संख्या बी-55/2 स्थित ईशान पेपर मिल में हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वैशाली फायर स्टेशन को आग की सूचना मिली थी। तत्काल ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

    घटनास्थल पर जाकर देखा तो भवन के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर पर रखी पेपर की शीट्स और रोल में आग लगी हुई थी। आग तेजी से फैल रही थी और काला धुआं निकल रहा था। खतरे को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया। इसी परिसर में स्थित विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्ट्री को भी आग से सुरक्षित किया गया।

    दमकल की 18 गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया

    आग पर काबू पाने के लिए जनपद के तमाम फायर स्टेशन के अलावा मेरठ, गौतमबुद्धनगर व हापुड़ से भी दमकल की गाड़ियों बुलवाई गईं। दमकल की 18 गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद सोमवार शाम तक आग की गर्मी को कम करने के लिए दमकलकर्मी जुटे हुए थे और पेपर रोल को बाहर निकलवा रहे थे।

    इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

    दूसरी घटना में होटल प्लूटो में आग की

    दूसरी घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के होटल प्लूटो में लगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग की सूचना मिली थी। पेपर मिल की आग बुझाने के बाद गाड़ियां वापस लौट रही थी तो उन्हें घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग होटल की छत पर बनी रसोई, स्टोर व अन्य स्थान पर लगी थी।

    आग तक पहुंचने का पर्याप्त रास्ता नहीं मिलने के कारण लंबी होज लाइन फैलाकर होटल के पीछे की तरफ से दूसरे भवन की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में पांच गाड़ियां लगी। अंदेशा जताया गया है कि रसोई में हुए शार्ट सर्किट से होटल में आग लगी थी।

    यह भी पढ़ेंः 500 करोड़ की ठगी... पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर; कारोबारी की हत्या के लिए दी थी सुपारी