Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती को 'मम्मी-मम्मी' कहना इंफ्लुएंसर को पड़ा भारी, कार्यकर्ताओं ने पुनीत सुपर स्टार पर दर्ज कराया केस

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:37 PM (IST)

    गाजियाबाद में इंफ्लुएंसर पुनीत सुपर स्टार के खिलाफ मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज हुई है। बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुनीत ने मायावती को मम्मी-मम्मी कहकर संबोधित किया था जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पुनीत ने माफी भी मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी को लेकर इंफ्लुएंसर पर केस दर्ज।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंफ्लुएंसर पुनीत सुपर स्टार द्वारा बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। मामले में बसपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शालीमार गार्डन थाने में प्रकाश कुमार उर्फ पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि पुनीत ने मायावती को मम्मी-मम्मी कहकर संबोधित किया है, जिस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भारी नाराजगी है।

    शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिलशाद एक्सटेंशन-2 में रहने वाले प्रकाश कुमार पुनीत सुपरस्टार के नाम से इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 24.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। बुधवार देर शाम उनका इंटरनेट मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें वह बसपा सुप्रीमो मायावती को मम्मी कहकर संबोधित कर रहे हैं।

    इसमें पुनीत ने छह बार उन्हें मम्मी शब्द का प्रयोग किया है। इसके कुछ देर बाद उनका एक और वीडियो प्रसारित हुआ है। यह वीडियो 17 सेकंड का है और इसमें वह बसपा सुप्रीमो को लेकर बनाए गए पहले वाले वीडियो के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

    इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा किसी की भावना को आहत करने की नहीं थी और दोबारा वह ऐसा नहीं करेंगे। शिकायतकर्ता बसपा के जिलाध्यक्ष का कहना है कि पुनीत के इस कृत्य से बसपा कार्यकर्ताओं और मायावती के समर्थकों में भारी आक्रोश है।

    उन्होंने पुनीत सुपर स्टार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 50 हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई