Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में रुपये के लेनदेन में मारपीट, फोन पर मिली सूचना पर दर्ज हुई FIR

    गाजियाबाद जिले में सोमवार यानी एक जुलाई को पहला टेलीफोनिक मुकदमा दर्ज किया। साहिबाबाद के सूर्य नगर में लेनदेने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित ने फोन कॉल पर इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साहिल को फोन और वाट्सएप के जरिए जानकारी दी और तीन दिन में थाने आकर तहरीर देने के लिए कहा।

    By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 01 Jul 2024 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने जिले का पहला टेलीफोनिक मुकदमा दर्ज किया है।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रुपये के लेनदेन में एक युवक ने दूसरे पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी के होने पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले का पहला टेलीफोनिक मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित को कॉल और वाट्सएप पर जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार सुबह थाना प्रभारी लिंक रोड प्रीति सिंह को मोबाइल पर बृज विहार के साहिल वर्मा ने सूचना दी कि करावल नगर दिल्ली के रवि कुमार ने मेरे साथ लेनदेन को लेकर रिफाइनरी फिटनेस जिम सूर्यनगर पर मारपीट कर व जान से मारने की धमकी दी।

    टेलीफोनिक सूचना के आधार पर धारा 115 (2)/352/351(2)(3) बीएनएस के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साहिल को फोन और वाट्सएप के जरिए जानकारी दी है। तीन दिन में आकर तहरीर देने को कहा है।