Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: गाजियाबाद के MMH कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को झटका, 98 प्रतिशत तक बढ़ी फीस

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 04:10 AM (IST)

    Ghaziabad News शहर के सबसे पुराने कालेज एमएमएच में पढ़ने वाले छात्रों को झटका है। दरअसल कालेज प्रशास ने 17 प्रतिशत से लेकर 98 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है। फिलहाल अब बढ़ी हुई फीस के हिसाब से कालेज में दाखिलें दिए जाएंगे।

    Hero Image
    Ghaziabad News: कालेज प्रशासन का दावा है कि पिछले 20 साल से फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।

    गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। शहर के सबसे पुराने कालेज एमएमएच में पढ़ने वाले छात्रों को झटका है। दरअसल, कालेज प्रशास ने 17 प्रतिशत से लेकर 98 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है। फिलहाल, अब बढ़ी हुई फीस के हिसाब से कालेज में दाखिलें दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि छात्र संगठनों ने भी बढ़ी हुई फीस का विरोध किया था, लेकिन कालेज प्रशासन का दावा है कि पिछले 20 साल से फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसलिए इस साल फीस बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसे लागू कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम वर्ष में बीए की फीस 72 फीसदी, बीकाम की 80, एमकाम की 27, एमए की 17 और एलएलबी की 98 फीसदी बढ़ाई गई है। इसी तरह द्वितीय और तृतीय वर्ष की फीस बढ़ाई गई है।

    उधर, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स समेत अन्य पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। जिसपर 25 सितंबर को विराम लग जाएगा। इसके बाद 29 या 30 सितंबर को सीसीएसयू की प्रथम वरीयता सूची जारी होने की उम्मीद है।

    सीसीएसयू द्वारा एमए, एमएससी व एमकाम व एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। रविवार को अपलोड नहीं हो सकेंगे दाखिला फार्म एमएमएच कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. पीयूष चौहान ने बताया कि रविवार को भी दाखिले लेने का विचार किया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय में बात करने पर बताया गया कि रविवार को पोर्टल पर दाखिला फार्म अपलोड नहीं किए जा सकेंगे। जिसकी वजह से रविवार को दाखिला प्रक्रिया बंद रहेगी। सोमवार को दूसरी वरीयता सूची पर अंतिम दिन दाखिले होंगे। अंतिम तिथि पर दाखिले की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। पहली और दूसरी वरीयता सूची के आधार पर शनिवार तक बीए में कुल 250 दाखिले कंफर्म हुए हैं।