Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad: घर से 100 मीटर की दूरी पर किसान की गोली मारकर हत्या, DM को बुलाने पर अड़े लोग; नहीं उठाने दिया शव

    By Edited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 10:19 AM (IST)

    घटना के बाद पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आसपास के लोगों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। स्वजन ने 12 घंटे बाद भी शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दिया। लोग जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को मौके पर बुलाने और आरोपित को गिरफ्तार करने के मांग पर अड़े हुए हैं।

    Hero Image
    गांव में पीएसी तैनात की गई। साहिबाबाद, लिंक रोड, शालीमार गार्डन, टीला मोड़ थाने का फोर्स मौके पर

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में रविवार रात को किसान प्रमोद उर्फ लालू की हत्या के बाद स्वजन ने 12 घंटे बाद भी शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दिया।

    लोग जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को मौके पर बुलाने और आरोपित को गिरफ्तार करने के मांग पर अड़े हुए हैं। रात बाहर पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं मानी।

    स्वजन ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और आरोपित से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपित के खिलाफ पर कार्रवाई करती तो आज प्रमोद की जान नहीं जाती।

    मौके से मृतक का मोबाइल भी गायब है। लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है। ऐतिहातन मौके पर पुलिस बल तैनात है। आरोपित के खिलाफ पुलिस को लेकर शिकायत दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Also Read-

    गाजियाबाद के चर्चित होटल में मिली लड़की की लाश, दोस्त फरार; अगले महीने होनी थी शादी

    अज्ञात लोगों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का दूसरे पक्ष से प्रधानी चुनाव से रंजिश थी।स्वजन ने कुछ लोगों के नाम बताया है। तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है। स्वजन की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

    - शुभम पटेल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन