Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यात्रियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी... स्टेशन पर चोरी करना मुश्किल, रेलवे पुलिस ने बनाया ये प्लान

    By Madan Panchal Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 01:59 PM (IST)

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद गाजियाबाद स्टेशन पर चोरी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। स्टेशन पर 41 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए टीमें तैनात की गई हैं। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।

    Hero Image
    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने गाजियाबाद स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। होली की भीड़ खत्म होने के साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने इन दिशा-निर्देशों का पालन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनी कंट्रोल रूम अब स्थायी

    होली के दौरान ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया मिनी कंट्रोल रूम अब स्थायी कर दिया गया है। इससे अब रेलवे स्टेशन पर चोरी करना और अनियंत्रित भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाएगा। स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर लगे 41 सीसीटीवी कैमरों की पल-पल की निगरानी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। ये टीमें 24 घंटे शिफ्ट में काम करेंगी।

    आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह सलूजा ने बताया कि अब सामान्य दिनों के साथ ही त्योहारों पर भी अफसरों की मौजूदगी में ट्रेनों को गुजारा जाएगा। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच दूरी बनाए रखने के लिए स्थाई रूप से पीली रस्सी लगाई गई है।

    यात्रियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी

    सीढ़ियों पर बैठे यात्रियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। संदिग्ध लोगों के प्रवेश करते ही आरपीएफ के जवान उन्हें पकड़ लेंगे। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली-NCR की सड़कों पर चलना बंद हो जाएगा ई-रिक्शा? जानिए वजह और इन्हें चलाने के नुकसान