Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बिजली चोरी करने वालो पर निगम का शिकंजा, चार लोगों पर FIR दर्ज

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    गाजियाबाद में विद्युत निगम ने बिजली चोरी रोकने के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया जिसमें 119 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। मुरादनगर के एक हॉस्टल सहित चार स्थानों पर अनियमितताएं मिलने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। निगम ने 17 उपभोक्ताओं से 13.67 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला और बकायेदारों को चेतावनी दी कि समय पर बिल जमा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    गाजियाबाद में विद्युत निगम ने बिजली चोरी रोकने के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विद्युत निगम की टीम ने बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान 27 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चला।

    इस दौरान हाईवे किनारे स्थित होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप और हॉस्टल पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रबंध निदेशक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कई प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई।

    जोन-2 के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि दो दिवसीय अभियान में कुल 119 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। मुरादनगर के मुस्कान हॉस्टल समेत चार जगहों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर एफआईआर दर्ज कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, छह उपभोक्ता स्वीकृत क्षमता से अधिक भार का उपयोग करते पाए गए। इस दौरान 17 उपभोक्ताओं से करीब 13.67 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया। उन्होंने बताया कि 86 उपभोक्ताओं के यहां कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

    अभियान के दौरान टीम ने बकायेदार उपभोक्ताओं को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने समय पर बिल जमा नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में विजिलेंस टीम के अलावा अधिशासी अभियंता, उपमंडल अधिकारी, अवर अभियंता समेत कई अधिकारी शामिल थे।