Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन निकलते ही लोगों को आने लगती हैं ये समस्याएं, ट्रांस हिंडन इलाके के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:17 PM (IST)

    साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में सुबह होते ही बिजली और पानी का संकट गहरा जाता है। बुधवार को बिजली कटौती के कारण कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अर्थला और लाजपत नगर में बिजली कटौती से पानी की किल्लत रही जबकि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान किया।

    Hero Image
    साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में सुबह होते ही बिजली और पानी का संकट गहरा जाता है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन के इलाकों में दिन निकलते ही बिजली और पानी का संकट शुरू हो जाता है। बुधवार को भी बिजली कटौती के कारण विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या रही। कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां के लोगों को बिजली कटौती की समस्या से राहत नहीं मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्थला के बालाजी विहार में सुबह करीब छह बजे बिजली कट गई। लोगों ने बताया कि बिजली न होने से वे मोटर नहीं चला पा रहे हैं। इस कारण वे टंकियों में पानी स्टोर नहीं कर पा रहे हैं। जो पानी पिछले दिन का बचा था, वह भी एक-दो घंटे में खत्म हो गया।

    इसके बाद लोग दिनभर जरूरी काम नहीं कर पाए। लोगों को पीने के लिए भी पानी खरीदना पड़ा। यहां के करीब ढाई हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जब उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि फाल्ट है।

    स्थानीय निवासी ममता देवी ने बताया कि हर महीने आठ से दस दिन से सुबह बिजली कट जाती है। इस कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। लाजपत नगर में भी सुबह सात बजे से दस बजे तक बिजली कटौती रही। यहां भी लोगों को पानी नहीं मिल सका। विद्युत निगम जोन-3 के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। जिन इलाकों में फॉल्ट या अन्य समस्या थी, उन्हें ठीक कर दिया गया है।

    लो वोल्टेज की समस्या रही

    टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बुधवार को लो वोल्टेज की समस्या रही। इस वजह से यहां के लोग गर्मी से बचाव के लिए उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पाए। स्थानीय निवासी सतेंद्र सिंह ने बताया कि कभी हाई वोल्टेज तो कभी लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इससे बिजली के उपकरण खराब होने का डर बना रहता है।