Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव मिले, परिजनों ने स्कूल पर लगाया ये आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 01:02 AM (IST)

    हरनंदी नदी में सोमवार को डूबे दोनों बच्चों के शव मंगलवार को बरामद हो गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं स्वजन ने मंगलवार को हंगामा कर स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। नई बस्ती में रहने वाला 11 वर्षीय शिवम और सात वर्षीय कल्लू के डूबने की सूचना दी गई थी।

    Hero Image
    नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव मिले, परिजनों ने स्कूल पर लगाया ये आरोप

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। हरनंदी नदी में सोमवार को डूबे दोनों बच्चों के शव मंगलवार को बरामद हो गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, स्वजन ने मंगलवार को हंगामा कर स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई बस्ती में रहने वाला 11 वर्षीय शिवम और सात वर्षीय कल्लू के डूबने की सूचना दी गई थी। पुलिस को नदी किनारे से इनके कपड़े भी मिले थे।

    स्कूल प्रशासन पर लगे ये आरोप

    शिवम के स्वजन का आरोप था कि फीस बकाया होने के कारण सोमवार को उसे परीक्षा देने से रोककर स्कूल से लौटा दिया गया था, जिस कारण वह खेलने चला गया और नदी में डूब गया। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था कि शिवम स्कूल में आया ही नहीं था और इस संबंध में उसके स्वजन को फोन भी किया गया था। स्वजन ने फोन उठाया नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: साहिबाबाद में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

    नदी में मिला शव

    पहले स्थानीय गोताखोर और फिर एनडीआरएफ की टीम बच्चों को तलाश करने पहुंची थी। मंगलवार को भी सुबह से ही टीमें तलाश में जुट गई थीं। दोपहर बाद शिवम और शाम के समय कल्लू का शव नदी से मिल गया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने स्वजन के आरोपों की जांच कर रहे हैं। शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: एसआईटी करेगी मतांतरण मामले की जांच, आरोपियों से बरामद हुए 15 मोबाइल