Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! रास्ता चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं आवारा कुत्ते, 24 घंटे में 228 लोगों को बनाया शिकार

    By Madan PanchalEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 08:48 AM (IST)

    Dog Bite Case in Ghaziabad लाजपतनगर साहिबाबाद के रहने वाले 30 वर्षीय पंकज बाइक से बाजार जा रहे थे। सोमवार सुबह को बाइक के पीछे तीन-चार आवारा कुत्ते भागने लगे। पंकज ने कुत्तों से बचने के चक्कर में बाइक रोक दी। तुरंत दो कुत्तों ने पैर पर छपट्टा मारकर काट लिया। पंकज ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! रास्ता चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं आवारा कुत्ते।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लाजपतनगर साहिबाबाद के रहने वाले 30 वर्षीय पंकज बाइक से बाजार जा रहे थे। सोमवार सुबह को बाइक के पीछे तीन-चार आवारा कुत्ते भागने लगे। पंकज ने कुत्तों से बचने के चक्कर में बाइक रोक दी। तुरंत दो कुत्तों ने पैर पर छपट्टा मारकर काट लिया। पंकज ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा राजनगर सेक्टर-10 में हो रही रामलीला देखकर मां के साथ घर लौट रहे आठ वर्षीय सिवांश को आवारा कुत्ते ने पैर में काटकर घायल कर दिया। पिता कमलेश ने एंटी रेबीज क्लीनिक पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई है।

    सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में आवारा और पालतू कुत्तों ने 39 बच्चों समेत 228 लोगों को काटा है। इनमें 17 बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा 365 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है ।

    जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि

    लखनऊ से एंटी रेबीज वैक्सीन की पांच सौ वायल मिल गईं है। सोमवार को विजयनगर, प्रतापविहार, गोविंदपुरम, संजयगनर, मोरटा, अर्थला, करहैडा और नंदग्राम क्षेत्र के अधिक लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

    गाजियाबाद में कहां कितने लोगों ने लगवाई एआरवी

    अस्पताल नए केस पुराने केस
    जिला एमएमजी अस्पताल 92 95
    संयुक्त अस्पताल 32 120
    CHC डासना 20 32
    CHC मुरादनगर 22 28
    CHC मोदीनगर 18 27
    CHC लोनी 21 29
    CHC भोजपुर 13 18
    संयुक्त अस्पताल लोनी 10 15

    यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: बारिश से बदला दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज, तेज हवा ने कराया सर्दी का एहसास

    comedy show banner