Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! 24 घंटे में 19 बच्चों समेत 183 लोगों को बनाया शिकार, 386 लोगों ने वैक्सीन की डोज

    गाजियाबाद में सुबह टहलते वक्त आवारा कुत्ते ने काट लिया। पैर में गहरा घाव होने के बाद अन्य लोगों ने सहारा देकर 65 वर्षीय रामसिंह को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई। शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में आवारा और पालतू कुत्तों ने 19 बच्चों समेत 183 लोगों को काटा है। इनमें 22 बुजुर्ग शामिल हैं।

    By Madan PanchalEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 15 Oct 2023 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक! 24 घंटे में 19 बच्चों समेत 183 लोगों को बनाया शिकार।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सदरपुर के रहने वाले रामसिंह को सुबह टहलते वक्त आवारा कुत्ते ने काट लिया। पैर में गहरा घाव होने के बाद अन्य लोगों ने सहारा देकर 65 वर्षीय रामसिंह को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में आवारा और पालतू कुत्तों ने 19 बच्चों समेत 183 लोगों को काटा है। इनमें 22 बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा 386 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है ।

    पांच दिन की बची है एंटी रेबीज वैक्सीन: CMS

    जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि

    एंटी रेबीज वैक्सीन की वायल अगले पांच दिन के लिए बची हुई है। शासन को पत्र भेजकर एंटी रेबीज वैक्सीन की अतिरिक्त वायल मंगवाई गईं हैं। एक वायल में पांच लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है।

    इन इलाकों में ज्यादा है कुत्तों का आतंक

    विजयनगर, नंदग्राम, मोरटा, लालकुआं, शिब्बनपुरा और पटेलनगर क्षेत्र में सबसे अधिक लोगों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं। स्कूल जाते समय बच्चों को और दूध लेने जाते समय महिलाओं व पुरूषों पर कुत्ते हमला करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi High Court: 'दुख है कि मैं केंद्रीय विद्यालय का छात्र रहा', मूक-बधिर को आरक्षण से बाहर करने पर बोले जज

    गाजियाबाद में कहां कितने लोगों ने लगवाई ARV

    अस्पताल नए केस पुराने केस
    जिला एमएमजी अस्पताल 68 53
    संयुक्त अस्पताल 22 117
    CHC डासना 13 21
    CHC मुरादनगर 15 18
    CHC मोदीनगर 21 23
    CHC लोनी 19 26
    CHC भोजपुर 11 19
    संयुक्त अस्पताल लोनी 14 31

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Traffic: त्योहारी सीजन में नहीं मिलेगी जाम से निजात, शहर के इन बाजारों में दिनभर रहता है ट्रैफिक