Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Bite: गाजियाबाद में दूध लेने गई युवती को कुत्ते ने काटा, थाने में दर्ज कराई शिकायत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:13 PM (IST)

    गाजियाबाद (Dog Attack in Ghaziabad) के इंदिरापुरम में एक युवती पर कुत्ते ने हमला कर दिया। दूध खरीदने गई अनुराधा को दुकानदार के पालतू कुत्ते ने काटा जिससे वह घायल हो गई। आरोप है कि दुकानदार ने कुत्ते को बांधकर रखा था और वैक्सीनेशन भी नहीं कराया था। युवती के भाई ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    इंदिरापुरम में युवती पर जानलेवा हमला, पालतू कुत्ते ने काटा।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। (Dog Attack in Ghaziabad) इंदिरापुरम के नीतिखंड-3 में शनिवार सुबह दूध खरीदने बाजार गई युवती पर अचानक से कुत्ते ने हमला कर दिया। युवती के पैर में कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बामुश्किल से युवती को छुड़ाया और परिवार वालों को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार के ही एक दुकानदार पर आवारा कुत्ते को पालने और बांधकर रखने का आरोप है। युवती के भाई ने इंदिरापुरम थाने में दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है। नीतिखंड-3 के मकान नंबर 140 में रहने वाले प्रवीण महतो ने बताया कि कालोनी में ही बने बाजार से उनकी बहन अनुराधा (26) दूध लेने गई थीं। यहां जितेंद्र वर्मा की हर्षा फूड विलेज के नाम से दुकान है।

    उन्होंने बताया कि दुकान के सामने कुत्ता बैठा था तो अनुराधा ने उसे हटाने के लिए कहा। दुकानदार ने उसकी नहीं सुनी। आगे बढ़ने पर कुत्ते ने अचानक से अनुराधा पर हमला कर दिया और पैर में काट लिया। अनुराधा नीचे गिर गईं तो आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर उन्हों बचाया। प्रवीण का आरोप है कि आरोपित दुकानदार पूरा तमाशा देखता रहा।

    लोगों ने अनुराधा को अस्पताल पहुंचाया और घर पर सूचना दी। इससे पहले भी कुत्ता कई लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। प्रवीण ने बताया कि न तो दुकानदार ने कुत्ते का वैक्सीनेशन कराया है और न ही नगर निगम में इसका पंजीकरण है फिर भी वह दुकान के सामने कुत्ते को बांधकर रखता है।

    प्रवीण ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले मंगलवार को इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में कुत्ते ने हमला कर घरेलू सहायिका को जख्मी कर दिया था।