जरूरी खबर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर बंद होगा आवागमन, 26 जुलाई की रात से लागू किया जाएगा डायवर्जन प्लान
Kanwar Yatra 2024 कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर 26 जुलाई की आधी रात से वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत इन मार्गों से चलते हैं तो पुलिस का डायवर्जन प्लान जरूर देख लीजिए। पुलिस द्वारा इन सभी मार्गों को बंद कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Kanwar Yatra 2024 यदि आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे या मेरठ रोड पर कार या हल्के वाहनों में सफर करते हैं तो 26 जुलाई की आधी रात के बाद डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे कि आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहनों के बाद अब हल्के वाहनों के लिए भी डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है, जिसे 26 जुलाई की रात 12 बजे लागू कर दिया जाएगा। यह डायवर्जन प्लान पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा।
बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को आवेदन के बाद अलग से सशर्त अनुमति दी जाएगी। कांवड़ियों की संख्या एवं पुलिस कमिश्नरेट की यातायात आवश्यकता के मद्देनजर डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है।
ये है डायवर्जन प्लान
. गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।
. मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी की ओर से मेरठ रोड पर मेरठ की ओर जाने वाली लेन में 28 जुलाई की रात 12 बजे से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
. पलवल, कुंडली से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से आन वाले वाहन 28 जुलाई की रात 12 बजे से दुहाई कट पर न उतरकर डासना कट पर उतरकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- नौ का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
. मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन 28 जुलाई की रात 12 बजे तक सीमापुरी बॉर्डर से आने वाली लेन में आवागमन कर सकेंगे, इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
. चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गोशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैला भट्ठा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पटेल नगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
. संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर आरओबी से मेरठ रोड की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
. मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल, जल निगम टी प्वाइंट तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
. दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले वाहन एनएच-9 का प्रयोग करते हुए हापुड़ होते हुए दिल्ली, मेरठ की ओर आवागमन करेंगे। 28 जुलाई की रात 12 बजे से डीएमई पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
. रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमते राम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहन दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
. मेरठ तिराहा से हरनंदी नदी, कनावनी एवं इंदिरापुरम की तरफ किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन चालक पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़, विजयनगर आरओबी के रास्ते एनएच-नौ की ओर जाएंगे।
. जीटी राेड , मेरठ रोड और मोहन नगर से वसुंधरा फ्लाइओवर के बीच सभी प्रकार के आटो को लेकर जाने पर रोक रहेगी।
हल्के वाहनों के लिए 26 जुलाई की आधी रात से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान देखकर ही वाहन चालक घरों से निकलें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 0120 - 2986100 अथवा मोबाइल नंबर 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं। - पीयूष सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक, गाजियाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।