Dirty Water Supply: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान, कब तक तक मिलेगी राहत?
टीला मोड़ की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण पानी में कीचड़ और सीवर का पानी मिल रहा है जिससे बदबू आ रही है। लोग बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं जिससे उनका बजट बिगड़ रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अन्य इलाकों में भी पानी की समस्या है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शुक्रवार को गंदे पानी की आपूर्ति हुई। पानी में कीचड़ साफ दिखाई दे रहा था। लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त लाइन के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हुई। अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन लाइन की मरम्मत नहीं हुई।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त है। इसमें सीवर का पानी और कीचड़ आ रहा है। घरों में जो पानी आ रहा है, उससे भी बदबू आ रही है।
लोगों का कहना है कि पीना तो दूर, वे इस पानी का इस्तेमाल घर के जरूरी कामों में भी नहीं कर पा रहे हैं। गंदे पानी के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। इससे घर का बजट भी बिगड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि यह स्थिति पहली बार नहीं बनी है। आए दिन कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीडीए अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है।
हर परिवार को पानी पर 150 रुपये तक खर्च करने पड़े
लोगों का कहना है कि दुकानों से पीने का पानी खरीदने के लिए उन्हें 100 से 150 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। अवैध वाटर प्लांट संचालक भी इसका पूरा फायदा उठाते हैं। वे आम दिनों की तुलना में दोगुने दामों पर पानी बेचते हैं।
इन इलाकों में भी रही पानी की समस्या
ट्रांस हिंडन के कड़कड़ मॉडल और राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में कम प्रेशर के कारण पानी की आपूर्ति में समस्या रही। लोगों ने बताया कि प्रेशर इतना कम था कि पानी ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुँच पा रहा था। इस वजह से पानी स्टोर नहीं हो पा रहा था।
सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति सामान्य है। अगर कहीं कोई समस्या है, तो उसका समाधान किया जाएगा। क्षतिग्रस्त लाइनों की भी मरम्मत कराई जाएगी।
-केपी आनंद, महाप्रबंधक, जलकल विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।