Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से सहारनपुर जाने के लिए फर्राटा भरेंगे वाहन, यात्रियों को इन समस्याओं से मिलेगी राहत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:11 AM (IST)

    लोनी में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी ने नगर निगम और विधायक निधि से सड़क की मरम्मत कराने पर सहमति जताई थी। नगर निगम द्वारा मलबा डालकर गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया गया है। पालिकाध्यक्ष और विधायक ने कार्य का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    लोनी में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लोनी। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर शुक्रवार को मलबा डालकर गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष ने कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। वहीं, लोनी विधायक ने भी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

    क्षेत्र में बारिश होते ही दिल्ली-सहारनपुर रोड पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन से बलराम नगर तक जलभराव हो जाता है। जलभराव के कारण सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की थी। बता दें कि कुछ समय पहले जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधि व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कार्यालय में बुलाया था। बैठक में नगर निगम व विधायक निधि से सड़क की मरम्मत कराने पर सहमति बनी थी।

    शुक्रवार सुबह नगर निगम द्वारा दिल्ली-सहारनपुर रोड पर मलबा डालकर गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया गया। नगर निगम चेयरमैन रंजीता धामा व पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि विधायक निधि से मलबा डालकर काम चलाया जा रहा है।

    नगर पालिका ने अभी तक सड़क की मरम्मत के लिए पैसा जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उस समय, नगर पालिका नालियों से गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करेगी। वहीं, लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि मैंने अपने निजी धन से सीमा क्षेत्र में मलबा डलवाया है। फिलहाल, जनता कह रही है कि सड़क के गड्ढों को भरना एक अच्छा काम है।