Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में बनेगा दिल्ली-एनसीआर का बेहतरीन पिकनिक स्पाट

    By Saurabh PandeyEdited By: Mangal Yadav
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:32 PM (IST)

    आवास आयुक्त अजय चौहान ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में एम्यूजमेंट पार्क का लेआउट तैयार हो चुका है। आचार संहिता के बाद इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किये जाएंगे। इस पार्क को दिल्ली एनसीआर के सबसे बेहतरीन पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा।

    Hero Image
    गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में बनेगा दिल्ली-एनसीआर का बेहतरीन पिकनिक स्पाट

    गाजियाबाद [सौरभ पांडेय]। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही सिद्धार्थ विहार में एक नया पिकनिक स्पाट मिलने जा रहा है। आवास विकास परिषद सिद्धार्थ विहार में 43 एकड़ जमीन पर एम्यूजमेंट पार्क बनाएगी। दावा किया जा रहा है कि यह पार्क दिल्ली-एनसीआर का सबसे बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क होगा। इस पार्क में लोगों को बोटिंग से लेकर गोल्फ खेलने तक की सुविधा मिलेगी। साथ ही वाटर पार्क और थीम पार्क बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। परिषद ने पार्क की पूरी योजना तैयार कर ली है। जल्द ही पीपीपी माडल पर निर्माण के लिए निजी कंपनी को ठेका दे दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास परिषद ने गाजियाबाद के विजयनगर के पास सिद्धार्थ विहार को विकसित किया है। यहां कई बहुमंजिला सोसायटीज में लोग आकर रहने लगे हैं। परिषद ने सिद्धार्थ विहार में 43 एकड़ जमीन गोल्फ कोर्स बनाने के लिए छोड़ी थी। हालांकि अब योजना में बदलाव कर यहां एम्यूजमेंट पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल के तहत निजी एजेंसी ही करेगी। साथ ही संचालन का जिम्मा भी निजी कंपनी को ही सौंपा जाएगा। लोगों को पार्क में सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए शुल्क अदा करना होगा।

    गोल्फ कोर्स से लेकर वाटर पार्क तक का मजा

    परिषद अधिकारियों के अनुसार इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़ाें तक के मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी। यहां वाटर पार्क में वाटर गेम्स, बोटिंग क्लब में बोटिंग और गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल सकेंगे। इसके अलावा यहां एक थीम बेस्ड पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें भारतीय इतिहास से जुड़े सभी स्मारकों के माडल बनाकर उनकी जानकारी दी जाएगी। कुतुब मीनार, ताज महल, लाल किला और पुराना किला का माडल बनाया जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद के घंटाघर, दिल्ली गेट, डासना गेट आदि के माडल बनाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

    जल संचयन का बनेगा बेहतरीन स्रोत

    परिषद अधिकारियों के अनुसार सिर्फ पिकनिक ही नहीं बल्कि जल संचयन के लिए भी यहां अत्याधुनिक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। यहां बनने वाले बोटिंग क्लब को पांरपरिक तालाब की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जिसमें वर्षा जल का भी संचय हो सकेगा। इसके अलावा पूरे पार्क में सोलर लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इसे ईको पार्क के रूप में भी विकसित करने की योजना है।

    आवास आयुक्त अजय चौहान ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में एम्यूजमेंट पार्क का लेआउट तैयार हो चुका है। आचार संहिता के बाद इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किये जाएंगे। इस पार्क को दिल्ली एनसीआर के सबसे बेहतरीन पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा।