Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Meerut Expressway Accident: डीएमई पर तीन गाड़ियों में भिड़ंत, हाईवे आरपीवी अधिकारी की मौत; आठ घायल

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत और आठ लोग घायल हो गए। जल निगम चौकी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मालवाहक टेंपो और एनएचएआई की गाड़ी की भिड़ंत हुई है। मृतक की पहचान पवन कुमार सिंह के रूप में हुई। घायलों में आजम साहनी लव सोनी अंकुश सचिन यादव आकाश यादव देवांश यादव और त्रिशा यादव शामिल हैं।

    By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 27 Apr 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुजरते वाहन चालक। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जल निगम चौकी के पास सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, मालवाहक टेंपो और एनएचएआई की गाड़ी टकरा गई। हादसे में एक रूट पेट्रोलिंग आफिसर बलिया निवासी पवन सिंह की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे खड़े रूट पेट्रोलिंग व्हीकल में घुसा टेंपो

    मसूरी के ढबारसी गांव निवासी शेरू धनिया लेकर मालवाहक टेंपो मालिक आजम के साथ गाजीपुर मंडी गए थे। मंडी में माल उतारने के बाद दोनों गांव वापस आ रहे थे। डीएमई पर दिल्ली से मेरठ वाली लेन पर जल निगम चौकी के पास टेंपो में पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपो आगे खड़े रूट पेट्रोलिंग व्हीकल में घुस गया।

    हादसे में पेट्रोलिंग अधिकारी पवन सिंह और अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पवन सिंह (43 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेरू के भाई शाहिद का कहना है कि टक्कर लगने के बाद स्कार्पियो अनयिंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई।

    पुलिस का कहना है कि हादसे में गोल्फ लिंक निवासी लव सोनी, गुरूग्राम के राजेंद्र पार्क निवासी सचिन यादव (38 वर्ष), आकाश यादव (16 वर्ष), देवांश यादव (13 वर्ष) और त्रिशा यादव (10 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं। मामले में किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है।

    मेरठ रोड पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

    ससे पहले, शनिवार सुबह मेरठ रोड पर दूध के टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मैनापुर निवासी राहुल कुमार शनिवार सुबह बाइक से मेरठ रोड पर जा रहे थे।

    मोरटा पेट्रोल पंप के सामने बने यूटर्न पर राहुल की बाइक में तेज गति से आए दूध के टैंकर ने राहुल की बाइक में टक्कर मार दी। डिवाइडर से टकराने पर राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर कैंटर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।