Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Meerut Expressway: लिवर फटने से बहा ज्यादा खून, महिला की मौत; DME की रेलिंग तोड़ 20 फीट नीचे गिरी थी बस

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 10:55 AM (IST)

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बिजनौर की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बिजनौर की रहने वाली संतोष को पहले कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात को हालत बिगड़ने पर उन्हें संतोष मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में महिला का लीवर फट जाने से अधिक खून बह गया था।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे हादसे में एक महिला की मौत। जागरण

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बिजनौर की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

    महिला की पहचान बिजनौर की रहने वाली 50 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. चरन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल संतोष को पहले कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात को हालत बिगड़ने पर उन्हें संतोष मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हादसे में महिला का लीवर फट जाने से अधिक खून बह गया था, जो उनकी मौत का कारण बना। उनके अलावा दो वर्षीय बच्ची और उसकी मां आरती और खुशनुमा की भी हालत बेहद गंभीर है। बस के चालक प्रदीप को भी आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालात बेहद नाजुक है।

    क्या है पूरी घटना

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित बस 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसा डिडवारी में रेस्ट एरिया से 700 मीटर पहले बृहस्पतिवार शाम साढ़े चार बजे के बाद हुआ। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

    चार बजकर 40 मिनट पर मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और घायलों को उनकी स्थिति देखते हुए तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया।

    बस में 43 लोग बैठे थे, जिनमें नवजात समेत 27 घायल हुए हैं। घायलों में 24 बिजनौर के रहने वाले हैं। सात लोगों की हालत गंभीर है।

    किसी की हड्डी टूटी तो कोई हुआ लहूलुहान

    एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि मेरठ डिपो की बस बिजनौर से मेरठ होते हुए दिल्ली जा रही थी। चालक प्रदीप कुमार और परिचालक सुबोध बस पर तैनात थे।

    डीएमई पर डिडवारी के करीब पहुंची बस अचानक रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ राहगीर रुके और पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस, एनएचएआइ और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और लोगों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया। घटना के तुरंत बाद के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घायल जमीन पर लेटे हुए कराह रहे हैं।

    26 लोग गाजियाबाद में भर्ती

    घायलों में अधिकांश की हड्डी टूटी है, जबकि कई लहूलुहान भी हो गए हैं। घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय और कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे में मामूली खरोंच वाले लोग घटनास्थल से ही स्वजन के साथ चले गए, जबकि 26 लोगों को गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया और सुबोध को स्वजन मेरठ के अस्पताल ले गए हैं।