Rapid Rail Project: गाजियाबाद में अगले साल से दौड़ेगी रैपिड रेल, साहिबाबाद से दुहाई के बीच वायडक्ट का काम पूरा
Rapid Rail Project रैपिड ट्रेन के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच वायडक्ट का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया है। अब इस कारिडोर पर रैपिड ट्रेन के ट्रायल की तैयारी की जा रही है

गाजियाबाद, जागरण संवाददात। Delhi Ghaziabad Meerut Rapid Rail रैपिड ट्रेन के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच वायडक्ट का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया है। अब इस कारिडोर पर रैपिड ट्रेन के ट्रायल की तैयारी की जा रही है, जिससे कि वर्ष 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सके।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर (RRTS Corridor) पर दुहाई डिपो के पास तारिणी द्वारा गर्डर का आखिरी सेगमेंट लिफ्ट करके पिलर पर फिट किया गया। इस वायडक्ट का आखिरी सेगमेंट फिट करने के साथ ही प्राथमिक खंड में आरआरटीएस ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू करने की तैयारियां भी आखिरी पड़ाव में हैं।
17 किमी में चलेगी रैपिड रेल
साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के 17 किमी प्राथमिक खंड में निर्माण कार्य दो पैकेज में किया जा रहा है। पैकेज-1 में साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन से पहले तक का हिस्सा है और इस हिस्से में वायडक्ट का निर्माण कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है।
पैकेज-दो का किया जा रहा काम
पैकेज-2 में गाजियाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक का क्षेत्र है। शुक्रवार को इस पैकेज में भी वायडक्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया। पैकेज दो में ट्रैक बिछाने, ओएचई और सिग्नलिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड में चार विशेष स्टील स्पैन भी स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Rapid Rail Project: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलेगी देश की पहली रैपिड रेल, नवंबर में होगा ट्रायल; जानिए सब
बनाए जा रहे वायडाक्ट
इनमें एक 73 मीटर लंबा स्पेशल स्पैन रेलवे की मुख्य रेललाइन पर वसुंधरा में, 150 मीटर लंबा एक स्टील स्पैन रैपिड ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन के पास और दो 45 मीटर लंबे स्टील स्पैन दुहाई डिपो की ओर जा रहे आरआरटीएस वायडक्ट के लिए लिए बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS: एम्स में सांसदों को नहीं मिलेगा VIP ट्रीटमेंट, विवाद के बाद एसओपी वापस
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि नवंबर माह के अंत तक प्राथमिक खंड में आरआरटीएस ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू होगा। आरआरटीएस की दो ट्रेनें गुजरात के सावली स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से दुहाई डिपो पहुंच चुकी हैं। जहां उनकी विभिन्न डायनेमिक और स्टेटिक टेस्टिंग की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।