Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की गला रेतकर हत्या, उसकी पत्नी से करना चाहता था शादी

    मामले की छानबीन में बड़े भाई राजेश शर्मा की भूमिका सामने आई। पुलिस पूछताछ की गई तो बड़े भाई ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसने बताया कि बब्लू से उसकी लड़ाई होती रहती थी। 23 सितंबर को बब्लू शराब पीकर उसके पास पहुंचा। उसे भी शराब पिलाई। इसके बाद दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया।

    By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    बड़े भाई ने गला रेतकर की थी छोटे भाई की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लोनी :  गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई के ही मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र के सबलू गढ़ी में बड़े भाई ने शनिवार को (23 सितंबर) की रात छोटे भाई का चाकू से गला रेत दिया था, अब इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छोटे भाई की पत्नी से शादी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सबलू गढ़ी के बब्लू शर्मा की 23 सितंबर की रात हत्या हुई थी।

    शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट

    मामले की छानबीन की गई तो उसके बड़े भाई राजेश शर्मा की भूमिका सामने आई। उससे पूछताछ की गई तो वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसने बताया कि बब्लू से उसकी लड़ाई होती रहती थी। 23 सितंबर को बब्लू शराब पीकर उसके पास पहुंचा। उसे भी शराब पिलाई। इसके बाद दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया।

    उसने सोचा कि बब्लू की हत्या करके आत्महत्या साबित कर देगा। उसकी पत्नी से शादी कर लेगा। इसी योजना के तहत उसने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से बब्लू का गला रेतकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसने चाकू नाली में फेंक दिया और फरार हो गया।

    शादी करके हड़पना चाहता था जायदाद

    पुलिस ने बताया कि राजेश ट्रक चलाता है और बब्लू स्कूल बस चलाता था। राजेश की शादी नहीं हुई थी। वह बब्लू की पत्नी से शादी करके उसका जमीन जायदाद भी हड़पना चाहता था।

    यह भी पढ़ेः  दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसला, फिर जो हुआ; रह जाएंगे दंग