Ghaziabad News: पशुओं को चारा देने जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, स्वजन लगा रहे गोली मारने का आरोप
Ghaziabad crime News सूचना पर एसीपी मोदीनगर व एसएचओ मोदीनगर टीम के साथ सीएचसी में पहुंचे। पुलिस की एक टीम को गांव में भी रवाना किया गया। एसीपी का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। गोली की बात सही नहीं है। तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

मोदीनगर, संवाद सहयोगी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कादराबाद में शनिवार रात युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक की कमर व छाती पर गहरे घाव हैं। स्वजन गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, पुलिस इसे चाकू से हमला बता रही है।
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस बल गांव में तैनात है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। कादराबाद गांव के आकाश उर्फ कल्लू किसान हैं।
घर के पास घेर में ही वे पशुपालन करते हैं। शनिवार रात को वे पशुओं को चारा देने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे चार आरोपितों ने उन्हें घेर कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से उन पर वार किये।
कमर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार
जान बचाकर दौड़े तो आराेपित नें उनकी कमर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। आरोप है कि उनपर फायर किया गया, गोली छाती के बराबर में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आकाश को सीएचसी मोदीनगर में भर्ती कराया।
सूचना पर एसीपी मोदीनगर व एसएचओ मोदीनगर टीम के साथ सीएचसी में पहुंचे। पुलिस की एक टीम को गांव में भी रवाना किया गया। एसीपी का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। गोली की बात सही नहीं है। तमाम बिंदुओं पर छानबीन चल रही है। जल्द आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।