Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: देश के 13 राज्यों में 8 करोड़ 20 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, 27 घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

    देश के 13 राज्यों में 8 करोड़ 20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 27 लोगों को अपना शिकार बनाया जिसमें से एक वैशाली निवासी महिला से 29.90 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने पीड़िता के 4 लाख रुपये रिफंड कराए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

    By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 13 राज्यों में आठ करोड़ 20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित मयूर विहार के साहिल अपार्टमेंट निवासी गुरूदत्त सिंह मल्लाह है। आरोपित से पूछताछ में 27 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। आरोपितों ने वैशाली निवासी महिला से करीब 30 लाख रुपये की ठगी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक वैशाली निवासी रेखा सिंह से 12 मई से 10 जून तक शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 29.90 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर 21 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।

    क्या है पूरा मामला?

    जांच में सामने आया कि पीड़िता को वाट्सएप ग्रुप अपस्टोक्स इंवेस्टमेंट क्लब में जोड़कर लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप ब्लाकअपप्रो डाउनलोड कराकर उनका खाता खोला और निवेश के बहाने ठगी की गई। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक खाता मिला जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई थी।

    11वीं पास है आरोपी

    पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित गुरूदत्त सिंह मल्लाह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गुरुदत्त ने बताया कि वह 11वीं पास है। वह गिरोह बनाकर लोगों को वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

    दिल्ली का रहने वाला रोहित उन्हें बैंक खाते उपलब्ध करवाता है। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस जुलाई 2024 में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़िता रेखा सिंह के चार लाख रुपये भी रिफंड कराए हैं।

    इनके साथ भी की ठगी

    • आरोपितों ने आंध्र प्रदेश के अन्नामाया निवासी इम्तियाज के साथ 2.19 करोड़ रुपये
    • हिसार निवासी राजेंद्र कुमार के साथ 33.68 लाख रुपये
    • रेवाड़ी निवासी हेमंत मेलावत के साथ 90 हजार रुपये
    • केरल के पल्लकड़ निवासी हसीना के साथ तीन लाख 53 हजार रुपये
    • बीड निवासी जितेंद्र से एक लाख 90 हजार रुपये
    • बृहन निवासी जैकलीन लेविस के साथ एक करोड़ 48 लाख रुपये
    • बंगलुरू निवासी वेंकट नारायण से 35 लाख और गीता गोपालसामी के साथ 93.67 लाख रुपये
    • सलेम सिटी निवासी शशिकुमार मणि से 2.69 लाख रुपये
    • मुजफ्फरनगर निवासी कार्तिक अरोड़ा से तीन लाख रुपये
    • नोएडा निवासी वैभव अरोड़ा से दो लाख 89 हजार रुपये
    • रायगढ निवासी सत्यजीत साहा से 12 लाख रुपये
    • तेलंगाना के साइबराबाद निवासी दुर्गा भवानी से एक करोड़ 26 लाख रुपये
    • मुंगेर निवासी आनंद अग्रवाल से 26.89 लाख रुपये
    • अररिया निवासी उमर हसन के साथ 36.71 लाख रुपये
    • वडोदरा निवासी मोहसीन से 19.50 लाख रुपये
    • तमिलनाडू के रेडहिल्स निवासी शाकिर से 14.90 लाख रुपये
    • दुर्ग निवासी धनंजय से 20 हजार रुपये
    • हैदराबाद निवासी फराज से पांच लाख रुपये समेत कुल 27 लोगों से आठ करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की गई है।