Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: 10 लाख की ठगी मामले में बंटी-बबली गिरफ्तार, सस्ते गहने का लालच देकर करते थे धोखाधड़ी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:04 PM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस ने 10 लाख रुपये की ठगी के मामले में बंटी-बबली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी दंपती दिल्ली-एनसीआर में सैकड़ों लोगों को सस्ते गहने बेचने के नाम पर चूना लगा चुके हैं। आरोपित लोगों को गहने का लालच देकर लोगों को बनाते थे उनके पास से भारी मात्रा में पीली धातु व नकदी बरामद की गई है।

    Hero Image
    दस लाख की ठगी के मामले में गिरफ्तार दंपती।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में घूमकर सोने के गहने कम दाम में बेचने के नाम पर सैंकड़ों लोगों को ठगने वाले बंटी- बबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर 20 वर्ष से लोगों को निशाना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के पास से करीब दो किलो जेवर और नकदी बरामद की गई है। एसीपी मूसरी लिपि नगायच ने बताया कि अप्रैल महीने में दुहाई में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि एक दंपती सोने के गहने सस्ते दाम में बेचने के नाम पर उनके साथ दस लाख रुपये की ठगी थी।

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपितों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था। चार माह चली जांच के बाद सीसीटीवी, सर्विलांस और अन्य सूत्रों के आधार पर मामले का पर्दाफाश करते हुए मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में शिवपुरम के रहने वाले जीवा व उसकी पत्नी जामा देवी को गिरफ्तार कर लिया।

    पकड़े गए दंपती शातिर ठग गए बताये जा रहे हैं जो कि गत 20 वर्ष से ठगी में लिप्त हैं। आरोपित घूमकर लोगों को ठगते थे। सस्ती दर में सोने के गहने के बेचने के बहाने उनसे ठगी करते हैं।

    जब लोग सस्ते सोने के बाबत सवाल करते हैं तो आरोपित बताते हैं कि उन्हें घर की खुदाई के दौरान गहने मिले, जिसे मजबूरी के चलते वह बेचना चाह रहे हैं। आरोपितों के पास से करीब दो किलो जेवर और दस हजार नकदी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई गई है।