गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। खोड़ा के प्रगति विहार और संगम पार्क स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के कंपोजिट स्कूल का कायाकल्प होगा। 15.64 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ साल में दोनों स्कूलों की बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार होगी। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 15.64 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। दोनों स्कूलों की इमारतों का निर्माण कराने के लिए इस धनराशि को कायाकल्प योजना के अंतर्गत कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम को उपलब्ध करवा दी गई है।

कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज विभाग की ओर से निविदा आंत्रित की गई है। इसी माह निविदा का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य होगा।

बेहतर होंगी व्यवस्थाएं, विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

बहुमंजिला बनाए जा रहे इन स्कूलों की क्लास बेहद अच्छी होंगी। बैठने के लिए उचित प्रबंध होंगे। हर फ्लोर पर शौचालय बनाए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट कांप्लेक्स भी बनाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे।

विद्यार्थियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज ने की ओर से इमारतों के निर्माण के लिए स्कूल को खाली कराने की मांग की है। इसपर अधिशासी अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद से शैक्षिक सत्र को ध्यान में रखते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की पत्र लिखकर मांग की है।

जर्जर हो गए थे दोनों स्कूल

खोड़ा के प्रगति विहार और संगम पार्क स्थित विद्यालय की इमारत जर्जर हो गई है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी थी। इनका निर्माण होने से राहत मिल जाएगी लेकिन खोड़ा गांव और वंदना एन्क्लेव में बने स्कूल की भी इमारत जर्जर है। फिलहाल इन दोनों स्कूलों को बनाने के लिए अभी नगर पालिका परिषद के पास बजट नहीं है।

Edited By: Abhishek Tiwari