Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Public Holiday: नोएडा-गाजियाबाद में 22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानिए क्या-क्या रहेंगा बंद

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 04:22 PM (IST)

    22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने 11 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी। इसके साथ दिल्ली से सटे गाजियाबाद नोएडा में भी अवकाश रहेगा। इस दिन शिक्षण संस्थान सरकारी कार्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने राज्य में 22 जनवरी के ही दिन ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया।

    Hero Image
    नोएडा-गाजियाबाद में 22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानिए क्या-क्या रहेंगा बंद

    डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद/नोएडा। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने 11 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी। इसके साथ दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा में भी अवकाश रहेगा। इस दिन शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सीएम योगी ने राज्य में 22 जनवरी के ही दिन ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया था। यानी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।  बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री, वीवीआईपी, स्पोर्ट्स पर्सन, बड़े कारोबारी पहुंच रहे हैं।

    अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी 11 यजमानों को आहार-विहार, शयन आदि के संबंध में यम-नियम के कठोर 45 व्रतों का पालन करना होगा। 

    अयोध्या जाने वाली सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश

    मुख्यमंत्री ने अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने और इन पर कहीं भी अतिक्रमण न होने का कड़ा निर्देश भी दिया है। उन्होंने गुरुवार रात प्राण प्रतिष्ठा समारोह, मकर संक्रांति, माघ मेला और गणतंत्र दिवस पर किए जा रहे प्रबंधों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

    आम लोगों के लिए खुल जाएगा राम मंदिर

    22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है। दुनिया भर के दिग्गज इस दिन राम की नगरी में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner