Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इस अपार्टमेंट में सीवर की समस्या हल, निवासियों को मिली राहत

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    गाजियाबाद के गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में सीवर जाम की समस्या का निवारण हो गया है। कई दिनों से सफाई न होने के कारण निवासियों को परेशानी हो रही थी। शिकायत के बाद नगर निगम और आवास विकास परिषद की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीवर को साफ किया और निवासियों को राहत मिली।

    Hero Image
    गाजियाबाद के गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में सीवर जाम की समस्या का निवारण हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित गंगा यमुना हिडन अपार्टमेंट में सीवर चैंबर जाम होने की समस्या अब दूर हो गई है। अपार्टमेंट में कई दिनों से सीवर की सफाई न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पर परिषद ने इसकी जिम्मेदारी एओए पर डाल दी, जबकि एओए का कहना था कि अभी सोसायटी हैंडओवर नहीं हुई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी और सचिव अतुल राय ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लिया।

    स्थानीय पार्षद सीमा यादव की तत्परता से शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम सीवर को खुलवाया। इसके बाद आवास विकास परिषद की टीम ने चैंबर खाली कराकर उसमें जमा मलबे की सफाई कराई।