मेट्रो की सुरक्षा में लगे CISF जवान का बैग चोरी, अब सिक्युरिटी पर ही उठ रहे सवाल
गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल का बैग चोरी हो गया जिसमें मोबाइल और लंच बॉक्स था। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाश कर रही है। एक अन्य घटना में रईसपुर गांव में घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चोरी हो गया जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ के हैड कांस्टेबल का बैग चोरी हो गया। पीड़ित हैड कांस्टेबल ने कोतवाली में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। कन्याकुमारी निवासी वी सुरेश सीआइएसफ में हेड कॉन्स्टेबल हैं।
वी सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह उनकी तैनाती फिलहाल शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद पर है। 14 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे वह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया गया।
चोरी हुए उनके बैग में मोबाइल फोन और लंच बॉक्स रखा हुआ था। पीड़ित ने बैग चोरी होने पर काफी तलाश की, लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चल पाया।
बाद में पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और फिर थाने पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए चोर का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरी किया
रईसपुर गांव निवासी मोहन गिरी ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसे 16 और 17 मई की रात साढ़े 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया और चोरी कर लिया। कैमरा चोरी करने वाले की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
मधुबन बापूधाम पुलिस का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले युवक की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।