Ghaziabad News: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, बाइक से मोदीनगर जा रहा था शख्स
मंगलवार शाम निवाड़ी में बस स्टैंड के पास एक युवक चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार अंकुर के गले में मांझा फंसने से गहरा घाव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ पर फंसी पतंग में बंधा मांझा सड़क तक फैला था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी में बसस्टैंड के पास मंगलवार देर शाम बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की गर्दन में गहरा घाव हो गया। खून से लथपथ हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अभी गंभीर बनी है।
निवाड़ी के अंकुर ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन करते हैं। घर में पत्नी अंजली के साथ रहते हैं। वे मंगलवार शाम को बाइक से मोदीनगर जा रहे थे। जब वे निवाड़ी में बसस्टैंड को पार कर हनुमान मंदिर चौक के पास पहुंचे तो उनके गले में चाइनीज़ मांझा फस गया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही मांझा उनके गले पर लिपट गया।
बाइक की स्पीड तेज होने के चलते मांझे की धार से उनका गला कट गया। वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें निवाड़ी में चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। लेकिन गंभीर घाव को देखते हुए उन्हें मोदीनगर के अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक पतंग पेड़ पर फंसी हुई थी।
इसी पतंग में चाइनीज मांझा बंधा था, जो सड़क के दूसरी तरफ तक फैला था। यह मांझा अंकुर को दिखा नहीं और चपेट में आ गए। बता दें कि मोदीनगर क्षेत्र में जगह जगह चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है। अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।