बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कब्र से निकाला शव, मेरठ में हत्या; गाजियाबाद में दोबारा होगा पीएम
Ghaziabad Crime News मेरठ में हुई बच्ची की हत्या के मामले में शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने के लिए परिजनों ने हंगामा किया। गाजियाबाद के हरबंस नगर निवासी बच्ची स्वजन के साथ मामा की शादी में 15 जुलाई को मेरठ गई थी। वहां से अगवा कर हत्या की गई थी। परिजन गाजियाबाद में ही बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग पर अड़े रहे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र निवासी तीन वर्षीय मासूम बच्ची की 15 जुलाई की देर रात मेरठ में हत्या कर दी गई थी। बच्ची के स्वजन की मांग पर शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया जाना है। शनिवार को मेरठ से आए चिकित्सकों की टीम शव ले जाने के लिए गाजियाबाद आई थी, लेकिन स्वजन ने मेरठ में पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया।
स्वजन गाजियाबाद में ही पोस्टमॉर्टम कराने की मांग कर रहे थे। पीएम दोबारा गाजियाबाद में ही कराने को लेकर हिंडन स्थित मोर्चरी पर शाम को काफी देर तक हंगामा हुआ। रविवार को शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम गाजियाबाद में ही कराने पर स्वजन शांत हुए।
पिता के साथ बच्ची गई थी बारात
हरंबस नगर निवासी तीन साल की बच्ची अपने स्वजन के साथ 15 जुलाई को मेरठ में गई थी। बच्ची के मामा की बारात भावनपुर थाने के दतावली पहुंची थी। बारात में बच्ची भी पिता के साथ गई थी। रात में बच्ची के पिता शादी समारोह में व्यस्त थे। काफी देर तक बेटी नहीं दिखी तो बाराती और घराती समेत गांव वालों ने साथ मिलकर बच्ची की खोज शुरू की। न मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
शादी समारोह से दो किमी दूर मिला शव
16 जुलाई की सुबह शादी समारेाह स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बच्ची का शव चाकुओं से गुदा हुआ मिला। बच्ची के पिता का कहना है कि इस मामले में मेरठ पुलिस की जांच से वह संतुष्ट नहीं हैं। मेरठ में हुए पोस्टमॉर्टम में बच्ची की मौत की वजह किसी जानवर द्वारा काटने की वजह से बताई गई।
कब्र से निकाल का शव
उन्होंने 18 जुलाई को ही डीएम मेरठ से दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराने में देरी हुई। डीएम मेरठ द्वारा 26 जुलाई को दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिए जाने के बाद भी कई दिन तक पीएम नहीं हुआ। शनिवार को मेरठ से आई टीम ने बच्ची के शव को दोबारा पीएम के लिए कब्र से निकाला था।
गाजियाबाद में ही पीएम कराने की मांग
टीम शव को मेरठ लेकर जाने लगी तो स्वजन ने विरोध कर दिया। बच्ची के पिता का कहना है कि दोबारा पोस्टमॉर्टम हम मेरठ में क्यों कराने दें जब मेरठ की टीम ने पहली बार हुए पोस्टमॉर्टम में शरीर पर 22 बार चाकू के वार को जानवर काटने का निशान बताया है। इसलिए हमने गाजियाबाद में ही पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है। रविवार को अब गाजियाबाद में ही पीएम होगा।
स्वजन दोबारा पोस्टमॉर्टम मेरठ की जगह गाजियाबाद में ही कराने की मांग पर अड़े हुए थे। उनकी मांग पर अब पोस्टमॉर्टम रविवार को गाजियाबाद में ही होगा। -रवि कुमार सिंह, एसीपी नंदग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।