Ghaziabad News: खाली प्लॉट में भरे बारिश के पानी में डूबे बच्चे की मौत, भाई और दोस्तों के साथ खेलने गया था मासूम
गाजियाबाद के साहिबाबाद में दुर्गा इंडस्ट्रियल एरिया के एक खाली प्लॉट में भरे बारिश के पानी में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। मिथलेश नाम का यह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा इंडस्ट्रीयल एरिया में खाली प्लॉट में भरे वर्षा के पानी में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा भाई और अन्य बच्चोें के साथ खेलने आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस को मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के रहने वाले राजकुमार शिव मंदिर के पास जल निगम कालोनी साहिबाबाद में परिवार के साथ रहता है। उनका नौ वर्षीय बेटा मिथलेश उर्फ कल्लू सोमवार शाम को भाई और कालोनी के अन्य बच्चों के साथ दुर्गा इंडस्ट्रीयल एरिया में खेलने के लिए गए थे।
शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंपा
वहां नीव खुदे खाली प्लॉट में भरे वर्षा के पानी में नहाने लगे। इस दौरान प्लॉट के बीच में गड्डे था। जहां नहाने के दौरान मिथलेश डूग गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।बच्चों ने काफी देर तक नहीं निकलने पर शोर मचाया। तो आसपास काम कर रहे कामगार मौके पर पहुंचे।
प्लॉट में भरे पानी में उतरकर शव को बाहर निकाला। बच्चों ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। मिथलेश की मां राजंती देवी मौके पर पहुंची और शव को घर ले गई। सूचना पाकर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर बुलाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बेटे की मौत के बाद से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। मां सदमे में है। मां एक ही बात कह रही थी खेलने नहीं गया होता तो आत सबके बीच में होता।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि प्लाट में भरे वर्षा के पानी में नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।