Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हद कर दी भाई! नकलची का हाथ देख दंग रह गई टीम, अंगुली से कोहनी तक लिखे थे उत्तर; कई ने छिपाए थे फर्रे

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:43 PM (IST)

    गाजियाबाद में उड़नदस्ता ने परीक्षा केंद्रों पर छापामारी कर 10 नकलचियों को पकड़ा। इनमें से 7 छात्रों ने हाथ पर नकल लिखी हुई थी। एलआर कॉलेज में तो एक छात्र ने हाथ की अंगुली से लेकर कोहनी तक लिखा हुआ था। कॉलेज में शिक्षक नकल करते हुए छात्रों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन पर परीक्षा कराने के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठ रहे।

    Hero Image
    गाजियाबाद में उड़ाका दल ने विभिन्न कॉलेज में पकड़े 10 नकलची। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उड़ाका दल ने बुधवार को जिले में परीक्षा केंद्रों पर छापामारी कर 10 नकलचियों को पकड़ लिया। 10 में से सात छात्रों ने हाथ पर नकल लिखी हुई थी।

    वहीं, एलआर कॉलेज में तो एक छात्र ने हाथ की अंगुली से लेकर कोहनी तक लिखा हुआ था। कॉलेज में शिक्षक नकल करते हुए छात्रों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन पर परीक्षा कराने के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (छात्रों के पास से नकल के कई पर्चे बरामद किए गए। जागरण फोटो)

    विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश 

    चौधरी चरण सिंह कॉलेज से संबंद्ध कॉलेजों में एनईपी, यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर, बीए एलएलबी, बीबीए, बीसीए आदि विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में नकलचियों को पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं।

    अंगुली से लेकर कोहनी तक लिखी हुई थी नकल 

    वहीं, इस क्रम में उड़ाका दल पहले नंदग्राम के मान्यवर काशीराम कॉलेज पहुंचा। यहां कोई छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। दल एलआर कॉलेज साहिबाबाद पहुंचा। यहां चार छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। एक छात्र ने अपने हाथ को अंगुली से लेकर कोहनी तक पर नीले रंग के पैन से लिखा हुआ था। यहां दो अन्य छात्रों ने भी हाथ पर नकल लिखी हुई थी।

    दो छात्रों ने हाथ पर लिखी हुई थी नकल 

    बताया गया कि एक छात्र के पास नकल की पर्ची मिली। जबकि कक्ष में शिक्षक तैनात थे। वह छात्रों को नकल करते हुए नहीं पकड़ पाए। दल आइपीईएम कॉलेज पहुंचा। यहां दो छात्रों ने हाथ पर नकल लिखी हुई थी। जबकि एक छात्र के पास नकल की पर्ची मिली। रायल कॉलेज में दो छात्रों के हाथ पर नकल लिखी हुई मिली।

    टीम में ये रहे शामिल

    वहीं, कृष्णा इंस्टीट्यूट में छात्र नकल करते हुए नहीं मिले। उड़ाका दल ने सभी नकलचियों की रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय भेज दी है। उड़ाका दल में डॉ. दीप्ती, डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. अभिषेक आदि रहे।