Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बेकरी मालिक से दिनदहाड़े लूटी चेन, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    साहिबाबाद के सीमांत विहार में सुबह सैर पर निकले बेकरी मालिक राजेश को हांडा सिटी कार सवार दो बदमाशों ने चाकू और तमंचे के बल पर चेन लूट ली। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में कार नहीं दिखाई देने से जांच मुश्किल हो रही है।

    By ashutosh gupta Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    कौशांबी में लूट के बाद पीड़ित से पूछताछ करती पुलिस। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के सीमांत विहार में सोमवार सुबह सैर पर निकले बेकरी चलाने वाले एक कारोबारी से होंडा सिटी कार सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। कार सवार दो बदमाशों ने चाकू व तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमांत विहार निवासी राजेश सीमांत विहार में ही बेकरी चलाते हैं। वह रनर्स ग्रुप के भी सदस्य हैं। सोमवार सुबह वह सैर पर निकले थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे जब वह सीमांत विहार तिराहे पर रेडिसन ब्लू होटल के पास पहुंचे तो उनके पास एक गोल्डन रंग की होंडा सिटी कार आकर रुकी और उसमें से दो बदमाश उतरे।

    दोनों ने नकाब पहना हुआ था और दोनों ने उन्हें चाकू व तमंचे के बल पर लेकर चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कौशांबी थाना प्रभारी अजय शर्मा पुलिसबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

    सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखाई दी कार

    पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन पीड़ित जिस समय और जिस कार से घटना बता रहे हैं उस समय कार फुटेज में दिखाई नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।