औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी के लिए UPSIDA ने उठाया बड़ा कदम, ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लगाए 55 CCTV कैमरे
औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी के लिए यूपीसीडा ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र में 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। साहिबाबाद लोनी और टीडीएस सिटी में कैमरे स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि उद्योगों को सुरक्षित माहौल मिल सके और निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। कैमरों की निगरानी के लिए एक कर्मचारी तैनात किया गया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र के चार औद्योगिक क्षेत्रों में 55 कैमरे लगाए हैं। सेफ सिटी परियोजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में और कैमरे लगाए जाएंगे।
यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा का मुद्दा काफी समय से उठ रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। गाजियाबाद के अलावा प्रदेश भर के औद्योगिक क्षेत्रों में कैमरे लगाए जा रहे हैं।
ट्रांस हिंडन क्षेत्र के साइट-4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा लोनी औद्योगिक एस्टेट में चार, साइट-2 लोनी रोड मोहन नगर औद्योगिक क्षेत्र में आठ और ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर (टीडीएस) सिटी औद्योगिक क्षेत्र में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
टीडीएस सिटी औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसडीए के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन जैन ने बताया कि कार्यालय में सीसीटीवी की सुविधा है। वहां एक कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगा, जो कैमरों में रिकॉर्ड होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगा। प्रयास है कि उद्योगों को सुरक्षित माहौल देकर निवेश को बढ़ावा दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।