Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Topper 2025: गाजियाबाद में श्लोका ने 99.8% अंक लाकर बनी टॉपर, शीर्ष पर रहा छात्राओं का दबदबा

    Updated: Wed, 14 May 2025 01:47 PM (IST)

    गाजियाबाद में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। 12वीं में छात्राओं ने फिर बाजी मारी है और शीर्ष स्थान पर दबदबा बनाया है। टॉपर छात्राएं जज डॉक्टर या आईएएस बनकर सफलता की अगली सीढ़ी चढ़ने को तैयार हैं। जिले के 232 विद्यालयों में 17519 विद्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें छात्राओं का प्रदर्शन 89.88% रहा।

    Hero Image
    सीबीएसई : शीर्ष पर रहा दबदबा, सफलता की अगली सीढ़ी चढ़ेंगी बेटियां

    दीपा शर्मा, गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। बीते साल की तरह इस साल भी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले की छात्राएं आगे रहीं।

    12वीं परीक्षा परिणाम में शीर्ष स्थान पर भी छात्राओं का दबदबा कायम रहा। बोर्ड परीक्षा परिणाम आ चुका है अब जिले की टॉपर छात्राएं सफलता की अगली सीढ़ी चढ़ने की तैयारी में है।

    क्या बनना चाहते हैं टॉपर छात्र?

    शीर्ष स्थान हासिल करने वाली छात्राओं में कोई जज, डॉक्टर, इंजीनियर तो कोई आईएएस अधिकारी बनने की तैयारी में है।

    जिले में सीबीएसई के कुल 232 विद्यालयों में कक्षा 12 वीं के कुल 20,444 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8,785 छात्राएं और 11,659 छात्र शामिल थे। इनमें से 8,796 छात्राओं और 9,623 छात्रों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह 12 वीं में जिले के कुल 17,519 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। 12वीं में छात्राओं का परिणाम 89.88 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा है। कुल मिलाकर जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 85.69 रहा।

    श्लोका उपाध्याय बनीं जिला टॉपर

    12वीं कक्षा में डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की छात्रा श्लोका उपाध्याय ने 99.8 प्रतिशत, गुरुकुल द् स्कूल की छात्रा प्रियंवदा त्यागी, ऋतिका त्यागी, शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल की छात्रा अंश्वी, रिद्धिमा अग्रवाल ने 99.6 प्रतिशत और नेहरू वर्ल्ड स्कूल की छात्रा नव्या त्यागी, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल छात्रा अदिति भारद्वाज, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की निशिका भंडारी, निष्ठा, सेंट टेरेसा स्कूल की रुपसा पान ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही हैं।

    वहीं 10वीं कक्षा में डीएलएफ स्कूल राजेंग्र नगर से सक्षम पाठक ने 99.8 प्रतिशत, डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर से अभ्युदय शर्मा ने 99.4 प्रतिशत और अमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-6 से सोहम राय ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल की है।

    श्लोका को लेकर क्या बोलीं डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की प्रिंसिपल

    डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की प्रिंसिपल ने श्लोका की उपलब्धि पर कहा,  'हमारी छात्रा श्लोका उपाध्याय ने 99.8% अंक प्राप्त कर न केवल डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन का नाम रोशन किया है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि समर्पण और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।'

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं उसकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस कर रही हूं। साथ ही, हमारे सभी विद्यार्थियों ने इस वर्ष असाधारण मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया है, जिसके शानदार परिणाम हमें प्राप्त हुए हैं। यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का फल है, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रतीक है। हम सबका प्रयास रंग लाया है, यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।'

    comedy show banner
    comedy show banner