Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों घर खरीदारों से हुई धोखाधड़ी मामले की जांच तेज, CBI ने एनसीआर के 12 बिल्डरों के खंगाले दस्तावेज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:53 AM (IST)

    सीबीआई ने एनसीआर के 12 बिल्डरों के दस्तावेजों की जांच की जिनमें गाजियाबाद और नोएडा के बिल्डर शामिल हैं। यह कार्रवाई बिल्डर-बैंक साठगांठ से घर खरीदारों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में तेज़ी लाने के लिए की गई। सीबीआई ने प्राधिकरण के अफसरों से घंटों पूछताछ की और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह जांच की जा रही है।

    Hero Image
    बिल्डर-बैंक साठगांठ मामले में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले की जांच तेज

    जागरण टीम, गाजियाबाद। बिल्डरों और बैंक के बीच साठगांठ से एनसीआर में घर खरीदने वाले हजारों लोगों से हुई धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। बुधवार को सीबीआई की टीमों ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के 12 बिल्डरों के दस्तावेज खंगाले और अफसरों से तीन घंटे घंटे घोटाले को लेकर पूछताछ की ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबवेंशन स्कीम घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनसीआर के 22 बिल्डरों के खिलाफ पिछले दिनों सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसमें दस बिल्डर नोएडा के जबकि दो बिल्डर गाजियाबाद के शामिल हैं।

    इसी मामले की जांच के लिए बुधवार को सीबीआई की टीमें बुधवार को पहले गाजियाबाद और नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचीं और बिल्डर परियोजना से जुड़े दस्तावेज खंगाले।

    सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे CBI जांच के आदेश

    इनमें कंस्ट्रक्शन स्टेटस, आवंटन, बकाया से संबंधित और बिल्डरों द्वारा घर खरीदारों को जारी की गई ओसी-सीसी से जुड़ी जानकारी जुटाने के साथ ही दस्तावेज कब्जे में लिए। इसके अलावा बिल्डर साइट का भी निरीक्षण किया। सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

    इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सीबीआई को जानकारी देने के लिए वित्त विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी संजीव दत्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इन 10 बिल्डर और प्रोजेक्ट से संबंधित स्वीकृत पत्र, ले आउट प्लान, बकाया, रजिस्ट्री संबंधित जानकारी सीबीआई को दे दी गई है।

    गाजियाबाद में सीबीआई की निगरानी में रेड एप्पल, आइडिया बिल्डर और मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट शामिल हैं। टीम ने जीडीए से राजनगर एक्सटेंशन स्थित मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड और आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के बंद पड़े प्रोजेक्ट के मालिकाना हक, स्वीकृत मानचित्र और अन्य मूल दस्तावेज मांगे हैं। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया सीबीआई टीम से लिखित में पत्र लिया है।

    इन प्रमुख बिल्डरों के भूखंडों की खंगाली गई फाइल

    • सुपरटेक लिमिटेड जीएच 01 / ए सेक्टर-74 नोएडा
    • लॉजिक्स सिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जीएच-02 सेक्टर-143 नोएडा
    • नैक्सजेन इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड जीएच 01 /ए सेक्टर-78
    • इम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एससी 01/बी-4 सेक्टर-150 नोएडा
    • आइवीआर प्राइम डवलपर्स जीएच-01 सेक्टर-118
    • जेपी ग्रीन इंफ्राटेक लिमिटेड जेपी ग्रींस आचर्ड बी-11 सेक्टर-131 नोएडा
    • शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड जीएच-05 / बी सेक्टर-137
    • सिक्वल बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड एससी-01/ ए-1 सेक्टर-79
    • लॉजिक्स हाइटस प्राइवेट लिमिटेड एससी-01/ ए-3 सेक्टर-150
    • मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड और आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद

    आयकर विभाग ने मिग्सन ग्रुप के कार्यालय पर की छापेमारी

    वैशाली स्थित मिग्सन ग्रुप के कार्यालय पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। दिल्ली से आई टीम द्वारा यह छापेमारी की गई और इस दौरान बिल्डिंग को बंद रखा गया। किसी को भी अंदर बाहर आने की अनुमति नहीं थी। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम ने गाजियाबाद व नोएडा में स्थित मिग्सन ग्रुप के कार्यालयों पर छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले।

    सुबह से शुरू हुई या कार्यवाही देर शाम तक चली। गाजियाबाद में वैशाली सेक्टर चार स्थित महालक्ष्मी मेट्रो टावर स्थित फर्म के कार्यालय पर सुबह छह बजे तीन गाड़ियों से ही आयकर विभाग, दिल्ली से अधिकारी पहुंचे और दस्तावेजों की छानबीन की। इस दौरान कार्यालय में रखे कंप्यूटर भी खंगाले।