Ghaziabad News: साइबर थाने में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के साइबर थाने में यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ धार्मिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने विश्व धर्म संसद के लिए वेबसाइट पर दूसरे धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके अलावा मोदीनगर में महिलाओं के मतांतरण की कोशिश के मामले में दो पादरियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि पर धार्मिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया है। यति पर आरोप है कि उन्होंने विश्व धर्म संसद के लिए वेबसाइट पर दूसरे धर्म के प्रति आपत्तिजनक बाते कहीं हैं
साइबर क्राइम थाने में दारोगा ध्रुव नारायण ने शिकायत में बताया कि वर्ल्ड रिलिजियस कन्वेंशन वेबसाइट पर दूसरे धर्म की भावनाएं भड़काने का काम किया गया। धर्म विशेष को खतरा बताया गया। वेबसाइट यति नरसिंहानंद ने बनवाई है।
यति के कार्यक्रमों पर दो बार लग चुकी है रोक
इसके जरिये धर्म विशेष के विरुद्ध विद्वेष फैलाया जा रहा है। इससे समाज मे शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। इससे पूर्व यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद में विश्व धर्म संसद का आयोजन प्रस्तावित किया था। कार्यक्रम 17 से 19 जनवरी तक रेडिसन होटल में किया जाना था, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।
इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार में प्रस्तावित किया गया, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। यति नरसिंहानंद ने प्रयागराज महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन करने की घोषणा की है।
महिलाओं के मतांतरण की कोशिश मामले में दो पादरी पर केस
वहीं, मोदीनगर क्षेत्र के निवाड़ी रोड स्थित ओमप्रकाश एन्कलेव कॉलोनी में महिलाओं के मतांतरण की कोशिश मामले में पुलिस ने रविवार को दो पादरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें एक पादरी मोदीनगर का व दूसरा हापुड़ का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। इनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
ओमप्रकाश एन्कलेव कॉलोनी में मधु के घर पर शनिवार दोपहर महिलाओं के मतांतरण की हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस के साथ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख मतांतरण करा रहे आरोपित फरार हो गए।
पुलिस को मौके से क्या मिला
पुलिस ने मौके से किताबें, नकदी आदि सामान बरामद किया। बताया गया कि यहां महिलाओं का ईसाई धर्म में मतांतरण कराया जा रहा था। लेकिन टीम के पहुंचने पर आरोपित साजिश में कामयाब नहीं हो सके। मौके से बरामद किताब में ईसाई समाज की प्रार्थनाएं लिखी थी।
पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया। फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।
बजरंग दल के सह-संयोजक मधुर नेहरा की शिकायत पर पुलिस ने हापुड़ के पादरी दीप, मोदीनगर के उमेश व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों से पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। किसी सूरत में किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।