कार्तिक वासुदेव हत्याकांड: कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्यारोपित, भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार, शुक्रवार को भारत आएगा शव
राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में रहने वाले एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई करता था। हत्या की खबर सुन स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कनाडा के टोरंटो में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपित को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। हत्यारोपित की पहचान रिचर्ड जोनाथन एडविन(39) के रूप में हुई है।
टोरंटो पुलिस के अनुसार, सात अप्रैल को उन्हें कई काल प्राप्त हुईं, जिसमें बताया गया कि टोरंटो के शर्बर्न सबवे स्टेशन में गोली मारने की घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो कार्तिक को आरोपित ने कई गोलियां मारी थीं, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित घटना के बाद से फरार हो गया था।
वहीं, नौ अप्रैल की शाम सात बजे रिचर्ड जोनाथन ने जार्ज स्ट्रीट के पास डुंडास स्ट्रीस ईस्ट में एलिजाह एलीआजर महेपथ की भी हत्या कर दी थी। कनाडा पुलिस ने बताया कि ये हत्याएं क्यों हुई है, इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि हत्यारोपित और मृतक एक-दूसरे को नहीं जानते थे।
बता दें कि साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी कार्तिक वासुदेव कनाडा के टोरंटो में एमबीए और एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जाब करता था। शुक्रवार को दिनदहाड़े वहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
कर्जा लेकर बेटे को भेजा था कनाडा
जितेश ने बताया कि उन्होंने कर्जा लेकर बेटे को पढ़ने के लिए कनाडा भेजा था। वह आरोपित को सजा दिलाकर रहेंगे। उनकी भारत सरकार से अपील है कि कनाडा के जाने का खर्च वहन करने में मदद करें। उनके पास सोमवार को भी विदेश मंत्रालय से फोन आया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।
अंतिम संस्कार के बाद कनाडा जाएंगे स्वजन
कार्तिक के पिता जितेश ने बताया कि कनाडा पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम कराकर शव सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को छात्र का शव भारत आएगा। अंतिम संस्कार करने के बाद वह कनाडा जाएंगे और केस की पैरवी करेंगे। सोमवार को वह कनाडा दूतावास पहुंचे। उन्हें और उनकी पत्नी पूजा वासुदेव और छोटे बेटे पार्थ वासुदेव को कनाडा का वीजा मिल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।