Bulldozer Action: गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, GDA की कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मटियाला गांव में 25 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। प्रॉपर्टी डीलरों के विरोध को पुलिस ने विफल कर दिया। जीडीए की टीम ने बुलडोजर से आरसीसी की सड़कें बाउंड्री वाल और बिजली के खंभे तोड़ दिए। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दोबारा प्लॉटिंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मटियाला गांव के क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ध्वस्त कर दिया। प्रॉपर्टी डीलरों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। यह कॉलोनी 25 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थी।
जीडीए को अवैध कॉलाेनी विकसित कर प्लॉट बेचने की सूचना मिली थी। प्लॉट बेचने का प्रचार किया जा रहा था। सोमवार को जीडीए जोन तीन की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बुलडोजर से कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
आरसीसी की बनाई सड़कों, भूखंडों की बाउंड्री वाल, विद्युत पोल आदि को तोड़ दिया। जीडीए के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा से प्लॉटिंग की गई तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो प्लॉट खरीदने में सतर्कता बरतें।
उधर, वेव सिटी बिल्डर और किसानों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को लेकर किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि वर्ष 2014 में बिल्डर पक्ष ने किसानों के साथ लिखित समझौता किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया।
किसानों का आरोप है कि शांतिपूर्ण धरना देने के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से कई किसानों को जेल भेजा गया। इस रवैये से आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी एक सितंबर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र फौजी, अमित, गुड्डू, अनुज, मोहित त्यागी, सतीश त्यागी और देवी सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।