Bulldozer Action: गाजियाबाद के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शिप्रा सन सिटी रोड पर महापौर सुनीता दयाल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और सामान जब्त किया। यह कार्रवाई नाले पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर की गई। अधिकारियों ने मौके से 15 साल पुराना अतिक्रमण हटाया। इंदिरापुरम की ग्रीन बेल्ट पर भी जल्द कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Bulldozer Action गाजियाबाद जनपद के इंदिरापुरम में अतिक्रमण की लगातार शिकायतों के बाद महापौर सुनीता दयाल ने बुधवार को शिप्रा सन सिटी रोड पर अभियान चलवाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और सामान भी जब्त कर लिया।
महापौर सुनीता दयाल के पास शिप्रा सन सिटी रोड पर नाले के ऊपर अतिक्रमण की शिकायत आई थी, जिसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अधिकारियों और स्थानीय पार्षद ने मौके से लगभग 15 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटवाया है।
इसके अलावा इंदिरापुरम में रेहड़ी पटरी, खोखे लगाने की शिकायत भी मिली है, इसको लेकर भी जल्द अभियान चलेगा। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि इंदिरापुरम की ग्रीन बेल्ट पर भी कब्जा है, उस पर भी नीति बनाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।