Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mayawati in Ghaziabad: गाजियाबाद आ रहीं बसपा सुप्रीमो, रामलीला मैदान में मायावती करेंगी चुनावी सभा

    लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुण्डीर के चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए 21 अप्रैल को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती गाजियाबाद आ रही हैं। बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुण्डीर ने बताया कि कविनगर स्थित रामलीला मैदान में चुनावी सभा होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी गई है। इस संबंध में कुछ विभागों ने चुनावी रैली को लेकर अनापत्ति भी जारी कर दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 15 Apr 2024 11:44 PM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद आ रहीं बसपा सुप्रीमो, रामलीला मैदान में मायावती करेंगी चुनावी सभा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुण्डीर के चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए 21 अप्रैल को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती गाजियाबाद आ रही हैं। बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुण्डीर ने बताया कि कविनगर स्थित रामलीला मैदान में चुनावी सभा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी गई है। इस संबंध में कुछ विभागों ने चुनावी रैली को लेकर अनापत्ति भी जारी कर दी गई है। बसपा जिला अध्यक्ष दयाराम सेन ने इसकी पुष्टि की है कि रामलीला मैदान कविनगर में ही चुनावी सभा होगी।

    कविनगर रामलीला मैदान में होगी सभा

    इससे पहले बसपा ने एनडीआरएफ स्थित मैदान और कमला नेहरू नगर स्थित ग्राउंड में चुनावी सभा कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी थी, लेकिन फिलहाल कविनगर रामलीला मैदान में चुनावी सभा की अनुमति मिलने की पूरी संभावना है। विधानसभा चुनाव में भी मायावती की चुनावी रैली रामलीला मैदान कविनगर में ही हुई थी।