Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट कंपनी से ज्यादा ताकतवर होंगे BSNL के नेटवर्क, गाजियाबाद सहित NCR के इन जिलों में बिछेगा नेटवर्क का जाल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:36 AM (IST)

    बीएसएनएल गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई जिलों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी हाथरस अलीगढ़ हापुड़ और बुलंदशहर में 140 नए टावर लगाएगी जिससे नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी। गाजियाबाद में 36 नए टावर लगाए जाएंगे। बीएसएनएल का दावा है कि इससे उनका नेटवर्क प्राइवेट कंपनियों से भी बेहतर होगा और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    निजी कंपनी से अधिक ताकतवर होंगे बीएसएनएल के नेटवर्क

    हसीन शाह, गाजियाबाद। दूर दराज के स्थानों पर नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। बहुमंजिला इमारतों में यह समस्या अधिक है। कुछ लोगों को बात करने के लिए घर से बाहर आना पड़ता है। ऐसे में बीएसएनएल अपने नेटवर्क को निजी कंपनी से अधिक ताकतवर बनाने जा रहा है। बीएसएनएल द्वारा हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद जिलों में नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    280 बैंड लगाने लगाने का रास्ता हुआ साफ

    इन जिलों में 140 टावर और उन पर 180 बैंड लगाए जाएंगे। वर्तमान में इन जिलों में बीएसएनएल के 591 टावर काम कर रहे हैं। बीएसएनएल एक बार फिर से मार्केट में अपनी बढ़त बना रहा है। कंपनी द्वारा कई लुभावने और निजी कंपनियों की तुलना में सस्ते प्लान लांच किए गए हैं। ग्राहक बीएसएनएल का सिम लेने के बाद नेटवर्क की समस्या की शिकायत करते हैं।

    नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी द्वारा टावरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज इलाकों में भी लोगों को फुल नेटवर्क मिलेंगे। इंटरनेट की गति तेज बनी रहेगी। इस संबंध में कंपनी ने पांच जिलों में 140 टावर लगाने का निर्णय लिया है। कई जगह पर टावर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इन टावरों प्रयोग पहले 4जी और बाद में 5जी के लिए होगा।

    गाजियाबाद में लगेंगे 36 नए टावर |

    गाजियाबाद शहर की बात करें तो यहां 36 नये टावर लगाए जाएंगे। टावरों पर 700 मेगाहर्ट्ज नेटवर्क की आवृत्ति होगी। यह आवृत्ति बैंड लंबी दूरी तक यात्रा कर सकता है और इमारतों में बेहतर प्रवेश प्रदान करता है। बीएसएनएल के अधिकारियों को उम्मीद है कि नेटवर्क की पहुंच निजी कंपनियों से अधिक होने पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा।

    बीएसएनएल कार्यालयों में कर्मचारियों की बढ़ी जिम्मेदारी

    बीएसएनएल द्वारा मार्केट में पकड़ मजबूत बनाने के लिए ग्राहकों को लुभाने के जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। दो दिन पहले कंपनी ने फ्रीडम प्लान लांच किया है। इस प्लान को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है।

    दावा किया जा रहा है कि यह प्लान निजी कंपनियों के प्लान को मात दे रहा है। नेटवर्क का दायरा बढ़ने से कंपनी के प्लानों के सफल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। अन्य क्षेत्रों के मुकाबले दिल्ली से सटे क्षेत्र में नेटवर्क अधिक दुरुस्त करने पर काम किया जा रहा है।

    हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में 140 नये टावर और उन पर 180 बैंड लगाए जाएंगे। अकेले गाजियाबाद शहर में 36 टावर लगेंगे। वर्तमान में इन जिलों में 591 टावर लगे हैं। टावर की संख्या बढ़ने पर नेटवर्क की स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार होगा।

    - केएस सिंह, उप महाप्रबंधक, बीएसएनएल गाजियाबाद