BSF जवान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन
गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी बीएसएफ जवान की पंजाब के भटिंडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान भवेंद्र नेहरा बेगमाबाद के रहने वाले थे। सोमवार रात को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। इस खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मोदीनगर पहुंचेगा।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर निवासी बीएसएफ जवान की पंजाब के भटिंडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उधर, जवान की मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है।
गांव बेगमाबाद के दलित नेहरा (31) पुत्र भवेंद्र नेहरा बीएसएफ में तैनात थे। बताया गया कि सोमवार रात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मोदीनगर पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।