Ghaziabad Honour Killing: बहन की हत्या करने वाले दोनों भाई गिरफ्तार, मां फरार; पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज
Ghaziabad Honour Killing गाजियाबाद हानर किलिंग मामले में युवती का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मां अब भी फरार है। झूठी शान की आड़ में घरवालों ने मिलकर युवती की हत्या कर दी थी।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद नगर कोतवाली के कैला भट्ठा में तीन नवंबर को झूठी शान की आड़ में बहन की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मां अब भी फरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए है। दोनों भाइयों की पहचान तोहिद और मोहिद को रूप में हुई है। युवती का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले रखा था।
बहन के प्रेम प्रसंग से घरवालों को थी आपत्ति
बता दें कि 19 वर्षीय गुलफ्शा का समीर नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का एक दूसरे से मिलना-जुलना था। युवती के घरवालों को ये बात पसंद नहीं थी। भाई तोहिद व मोहिद और मां शमशीदा ने कई बार इस बात का विरोध किया लेकिन गुलफ्शा ने समीर से बात करना नहीं छोड़ा था।
युवती ने प्रेमी से फोन पर मांदी मदद
पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर को तड़के तीन बजे गुलफ्शा ने फोन कर समीर को कहा था कि आज परिवार वाले उसकी हत्या कर देंगे। देर रात तक युवती समीर से फोन पर बात कर रही थी और जान बचाने के लिए मदद मांग रही थी। दोनों अगली सुबह कोर्ट मैरिज करने वाले थे। इसी बीच देर रात दोनों भाई और मां उसके कमरे में आए और मारपीट करने लगे। फोन पर समीर ने गुलफ्शा की अंतिम चीखें सुनी थी।
प्रेमी न दी पुलिस को सूचना
अगले दिन समीर ने पुलिस को गुलफ्शा की हत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती के घरवाले शव दफनाने की तैयारी में थे। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि गुलफ्शा ने कहा था कि घरवाले जहर का इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर देंगे। पुलिस ने एक तरफ जहां दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया, तो वहीं आरोपित मां फरार हो गई।
जहर देकर नहीं हुई थी हत्या
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली वजह का खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई और मां ने युवती के मुंह पर तकिया रखकर हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।