Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: अस्पताल से बदमाश फरार मामले में पुलिस पर गिरी गाज, दारोगा और सिपाही सस्पेंड

    गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल से मुरादनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद भर्ती कराया गया 25 हजार का इनामी बदमाश फरार हो गया। चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार बदमाश के भागने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। डीसीपी ग्रामीण ने लापरवाही बरतने पर एक दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    By tripathi aditya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 08 May 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल हुआ यही बदमाश अस्पताल से हुआ फरार। फोटो जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में मुरादनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद भर्ती कराया गया बदमाश सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बुधवार सुबह को फरार हो गया। यह बदमाश 25 हजार का इनामी है। चेन स्नेचिंग के आरोप में इसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, इस मामले में डीसीपी ग्रामीण ने सुरेंद्र नाथ तिवारी ने दारोगा सचिन सोलंकी और सिपाही कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस के साथ ही अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली जांच के घेरे में आ गई है। इस बदमाश को मंगलवार को ही मुरादनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज को पुलिस हिरासत में भर्ती कराया गया था।

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद

    अस्पताल की ओर से इस संबंध में मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी को पुलिस सूचना देते हुए अवगत कराया गया है। सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता के अनुसार ईएमओ डॉक्टर अनुज की ओर से यह पुलिस सूचना भेजी गई है। इस घटना के बाद पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है ।

    अस्पताल से लेकर संजयनगर और राजनगर क्षेत्र में जगह-जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है ।जानकारी के अनुसार पुलिस के सिपाही विजेंद्र कुमार द्वारा मुरादनगर थाने से मुठभेड़ में घायल होने के बाद अरकश पुत्र रियाजुद्दीन को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    बदमाश की सुरक्षा में लगी हुई थी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

    बुधवार सुबह को यह बदमाश अपने बेड पर नहीं मिला। बड़ी बात यह है कि इस बदमाश की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी हुई थी। इतना ही नहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी भी 24 घंटे तैनात रहते हैं।

    इससे पहले अप्रैल माह में लोनी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर घायल होने पर जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराए गए एक बदमाश को भी पुलिस पांच घंटे बाद गुपचुप तरीके से पकड़ कर लाई थी। यह बदमाश भी बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग गया था।

    मुठभेड़ में घायल 25 हजार के इनामी बदमाश के फरार होने के मामले में एक दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

    - सुरेंद्र नाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण